37.9 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

फेमस टीवी एक्ट्रेस का हुआ निधन, कैंसर से लड़ रही थीं जंग

मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर आ रही है। फेमस एक्ट्रेस (actress) और एंकर (Aparna Vastare) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्ट्रेस ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के आगे घुटने टेक दिए हैं। एक्ट्रेस (actress) अपर्णा वास्तारे (Aparna Vastare) का निधन पूरी कन्नड़ इंडस्ट्री के लिए गहरे सदमे जैसा है।

यह भी पढ़ें-खत्म हुआ इंतजार, कंगना ने की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट की घोषणा

इस खबर के आने के बाद से उनके फैंस को उनके दुनिया छोड़कर जाने पर यकीन नहीं हो पा रहा है। हर कोई इस खबर के बाद हैरान है। एक्ट्रेस अपर्णा वास्तारे (Aparna Vastare) फेफड़ों के कैंसर से जूझ रही थी, बीती रात 11 जुलाई को उन्होंने दम तोड़ दिया। एक्ट्रेस (actress) का निधन बीते दिन यानी 11 जुलाई को बेंगलुरु में हुआ है। एक्ट्रेस (actress) के परिवार ने इस उनकी मौत की पुष्टि की है।

अपर्णा वास्तारे (Aparna Vastare) के यूं अचानक चले जाने से उनके परिवार वालों के साथ चाहने वालों पर भी दुखों का पहाड़ टूटा है। बता दें अपर्णा वास्तारे (Aparna Vastare) फेमस इंडियन एक्ट्रेस (actress) होने के साथ-साथ टेलीविजन एंकर और पूर्व रेडियो जॉकी भी रही हैं। वह कन्नड़ टेलीविजन (Kannada television) में काफी फेमस थीं। खासकर 1990 के दशक के दौरान डीडी चंदना पर प्रसारित होने वाले काफी शो में वह एंकर के रूप में अपने काम के लिए जानी जाती थीं।

(actress) अपर्णा (Aparna Vastare) ने 1984 में पुत्तन्ना कनागल की आखिरी फिल्म ‘मसानदा हूवु’ से सिनेमा की शुरुआत की थी। कांतारा फिल्म के एक्टर-डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने अभिनेत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, “अपर्णा (Aparna Vastare) को भावपूर्ण श्रद्धांजलि, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। ओम शांति”। ऋषभ शेट्टी की पोस्ट के नीचे कमेंट करते हुए फैंस भी एक्ट्रेस के जाने पर अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #actress #AparnaVastare

RELATED ARTICLE

close button