39.2 C
Lucknow
Friday, March 28, 2025

मशहूर साउथ एक्टर डेनियल बालाजी का हार्ट अटैक से निधन

डेस्क। साउथ इंडियन फिल्मों के जाने-माने एक्टर डेनियल बालाजी (Daniel Balaji) का निधन हो गया है। 48 वर्षीय एक्टर (Daniel Balaji) को शुक्रवार सुबह सीने में दर्द की शिकायत के बाद हॉस्पिटल एडमिट कराया गया था। इलाज के दौरान उन्हें हार्ट अटैक (heart attack) आ गया, जिसके बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

यह भी पढ़ें-हार्ट अटैक से भी ज्यादा जानलेवा है कार्डियक अरेस्ट, जानें लक्षण व बचाव के उपाय

एक्टर (Daniel Balaji) के निधन पर साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकारों ने शोक जताया है। डेनियल (Daniel Balaji) का अंतिम संस्कार शनिवार को उनके पुरसाईवलकम स्थित आवास पर किया गया। एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए विजय सेतुपति समेत तमिल फिल्म इंडस्ट्री (film industry) के कई बड़े एक्टर्स पहुंचे। बालाजी (Daniel Balaji) ने अपने करियर की शुरुआत कमल हासन की फिल्म ‘मरूधनयागम’ से की थी, जो कभी रिलीज नहीं हो पाई।

इस फिल्म के अलावा बालाजी (Daniel Balaji) ‘वेट्टैयाडु विलैयाडु’, ‘पोल्लाधवम’ और ‘वाडा चेन्नई’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने टेलीविजन की ओर रुख किया। टीवी शो ‘चिट्ठी’ से उन्होंने घर-घर में पहचान बनाई। अपने 27 साल के करियर में डेनियल (Daniel Balaji) ने साउथ सिनेमा में कमल हासन, थलापति विजय (Thalapathy Vijay), सूर्या और धनुष समेत कई बड़े एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर की।

Tag: #nextindiatimes #DanielBalaji #heartattack

RELATED ARTICLE

close button