28.9 C
Lucknow
Sunday, July 13, 2025

नहीं रहे मशहूर गजल गायक पंकज उधास, 72 साल की उम्र में निधन

नई दिल्ली। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आई है। मशहूर गजल सिंगर (ghazal singer) पंकद उधास का निधन हो गया है। उन्होंने 72 की उम्र में अंतिम सांस ली। पंकज (Pankaj Udhas) की बेटी नायाब उधास ने उनकी मौत की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की। गजल गायक (Pankaj Udhas) की मौत की खबर उनकी फैमिली के साथ ही फैंस के लिए भी किसी सदमे से कम नहीं है।

यह भी पढ़ें-‘कैप्टन मार्वल’ फेम केनेथ मिशेल का निधन, इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे एक्टर

पंकज उधास (Pankaj Udhas) की बेटी ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक पोस्ट जारी कर परिवार का स्टेटमेंट जारी किया है। इस पोस्ट में कहा गया, ‘अतयंत दुख के साथ, हम आपको बेहद दुख के साथ बता रहे हैं कि पद्मश्री पंकज उधास (Pankaj Udhas) का 26 फरवरी 2024 को निधन हो गया है। वो लंबे वक्त से बीमार थे।’ बताया जा रहा है कि सुबह 11 बजे उनकी मंबई के एक अस्पताल में मौत हुई थी। पंकज उधास (Pankaj Udhas) का पार्थिव शरीर अभी ब्रीच कैंडी अस्पातल (Breach Candy Hospital) में ही है। भाइयों का इंतजार किया जा रहा है। कल अंतिम संस्कार किया जाएगा।

उनके निधन की खबर मिलते ही हर किसी ने सोशल मीडिया (social media) पर नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी है। पंकज उधास (Pankaj Udhas) की बीमारी का कारण उनका लंबे समय से बीमार होना बताया जा रहा है। उधास (Pankaj Udhas) को फिल्म ‘नाम’ में गायकी से प्रसिद्धि मिली, जिसमें उनका एक गीत ‘चिठ्ठी आई है’ काफी लोकप्रिय हुआ था। उसके बाद से उन्होंने कई फिल्मों के लिए अपनी सदाबहार आवाज दी।

इसके अलावा उन्होंने कई एल्बम (albums) भी रिकॉर्ड किये और एक कुशल गजल गायक (ghazal singer) के रूप में पूरी दुनिया में अपनी कला का प्रदर्शन किया। साल 2006 में पंकज उधास (Pankaj Udhas) को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। पंकज उधास (Pankaj Udhas) का जन्म गुजरात (Gujarat) में राजकोट के पास चारखड़ी-जैतपुर में एक जमींदार चारण परिवार में हुआ था। वे तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। पंकज कि पिता का नाम केशूभाई उधास था। पंकज (Pankaj Udhas) के बड़े भाई भी सिंगर थे।

Tag: #nextindiatimes #PankajUdhas #singer

RELATED ARTICLE

close button