36.8 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

तमिल फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता का निधन, लंबी बीमारी के चलते गई जान

डेस्क। तमिल (Tamil) फिल्म के एक्टर और सोशल मीडिया (social media) स्टार बिजली रमेश (Bijli Ramesh) का निधन हो गया है। उनकी मौत का कारण गंभीर बीमारी (disease) बताई जा रही है। 27 अगस्त यानी आज सुबह मंगलवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके जाने से उनके फैंस (fans) काफी सदमे में हैं।

यह भी पढ़ें-फेमस टीवी एक्ट्रेस का हुआ निधन, कैंसर से लड़ रही थीं जंग

महज 46 साल की उम्र में बिजली रमेश (Bijli Ramesh) परिवार और फैंस को छोड़कर चले गए हैं। बिजली रमेश (Bijli Ramesh) एक तमिल (Tamil) एक्टर थे। वह काफी समय से लीवर की गंभीर बीमारी (disease) से जूझ रहे थे। उनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। हाल ही में उनके परिवार ने उनके को-स्टार्स से आर्थिक मदद भी मांगी थी, पर वह बच नहीं पाए और उनका निधन हो गया। Tamil एक्टर को यूट्यूब पर एक स्केच ग्रुप के प्रैंक वीडियो में दिखाई देने के बाद फेम मिला था।

Tamil एक्टर बिजली रमेश (Bijli Ramesh) साल 2018 में फिल्म जवान की एक्ट्रेस नयनतारा और डायरेक्टर नेलसन दिलीप कुमार के गाने कोलामावु कोकिला में नजर आए थे। इसके बाद वह तमिल सिनेमा (Tamil cinema) से जुड़े और रमेश ने हिप हॉप आदि की नाटपे तुनई, आमाल पॉल की अदाई और ज्योतिका की फिल्म पोंमगल और जयम रवि की कोमली में काम किया है।

Tamil एक्टर बिजली रमेश (Bijli Ramesh) ने कई फिल्मों में कॉमेडियन का रोल भी निभाया था। एक्टर Bijli Ramesh ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी शराब पीने की लत थी, पर जब उनकी हालत बिगड़ी तो उन्होंने सभी अपने फैंस को नशे से दूर रहने की सलाह दी। अब लीवर की बीमारी (disease) ने ही एक्टर की जान ले ली। उनके जाने के बाद उनके फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #Tamil #actor #BijliRamesh

RELATED ARTICLE

close button