20 C
Lucknow
Saturday, December 21, 2024

फेमस एक्टर का 61 साल की उम्र में निधन, फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम

Print Friendly, PDF & Email

मुंबई। फेमस एक्टर (actor) ने 61 साल की उम्र में दम तोड़ दिया है। उनके जाने से उनके फैंस के बीच मातम छा गया है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि कैसे उनके पसंदीदा एक्टर (actor) उन्हें छोड़कर जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि एक्टर मोहन राज (Mohan Raj) ने 3 अक्टूबर यानी गुरुवार को अपने घर पर अंतिम सांस ली।

यह भी पढ़ें-‘Kota Factory 3’ का ट्रेलर रिलीज, ‘जीतू भैया’ ने मचाया भौकाल

वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। सोशल मीडिया (social media) पर फैंस उनको याद कर काफी भावुक हो रहे हैं। एक्टर (actor) मोहन राज (Mohan Raj) मलयालम इंडस्ट्री (Malayalam industry) का एक जाना माना नाम थे। फिलहाल वह काफी समय से अपने घर पर ही थे उनकी स्थिति ठीक नहीं थी। बीमारी के कारण वह घर पर ही थे कहीं आना-जाना नहीं हो रहा था। अब अचानक उनके निधन से इंडस्ट्री को सदमा लगा है। बता दें उनका फिल्म करियर काफी शानदार था।

मोहन राज (actor) ने साल 1989 में आई फिल्म ‘कीरीदम’ में नेगेटिव रोल किया था। इसी फिल्म से मोहन राज (Mohan Raj) को नई पहचान मिल गई थी। ये फिल्म सुपरहिट रही थी। वहीं इससे पहले मोहन राज केंद्र सरकार में अधिकारी रह चुके थे। मोहन राज को आखिरी बार साल 2022 में आई ममूटी की फिल्म ‘रोर्शच’ में देखा गया था। इसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई और वह घर पर ही रहे।

अपने काम के लिए (actor) मोहन राज (Mohan Raj) को दर्शकों का भी ढेर सारा प्यार मिला। दर्शक उनकी एक्टिंग को बेहद पसंद करते थे। मोहन राज ने ‘किरीदम’ के अलावा ‘मिमिक्स परेड’ (1991), ‘उप्पुकंदम ब्रदर्स’ (1993), ‘हिटलर’ (1996) और ‘मायावी’ (2007) जैसी फिल्मों में शानदार काम किया है।

Tag: #nextindiatimes #actor #MohanRaj

RELATED ARTICLE

close button