मुंबई। बॉलिवुड ऐक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हमला हुए 48 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस (police) के हाथ खाली हैं। मुंबई पुलिस की 20 टीम और क्राइम ब्रांच की 15 टीम मुंबई से बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर तैनात हैं। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पालघर (Palghar) जिले में 10 से ज्यादा टीमें तलाश कर रही है। लेकिन सैफ के घर बुधवार-गुरुवार की रात घुसे शख्स का पता नहीं चल पा रहा है।
यह भी पढ़ें-सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी में फंसा था 2.5 इंच चाकू का टुकड़ा, हुई सर्जरी
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर 16 जनवरी की रात उनके घर पर एक व्यक्ति ने उन पर चाकू से जानलेवा हमला किया। इसके बाद यह व्यक्ति वहां से फरार भी हो गया। सैफ अली खान अब इलाज (treatment) के बाद खतरे से बाहर हैं और अस्पताल में ही हैं लेकिन जहां तक उस हमलावर का सवाल है तो उसका कोई पता नहीं है। पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ में ही लगी हुई है लेकिन हमलावर तक पहुंचने की असल वजह कुछ और ही निकल कर सामने आ रही है।
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के घर पर कुछ दिनों पहले कारपेंटर का काम करने वाले ठेकेदार से मुंबई पुलिस (police) ने कई घंटों तक पूछताछ की, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया। इसकी पहचान वारिस अली सलमानी के रूप में हुई है। ठेकेदार की पत्नी ने बताया कि पति ने सैफ अली खान से बात की थी और कारपेंटर का कॉन्ट्रैक्ट उसे मिलने वाला था।
घटना के एक दिन पहले ठेकेदार चार लोगों के साथ सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के घर गया था। उसे पूरा काम समझकर कोटेशन देना था। पुलिस ने उस ठेकेदार और उसके चार कारपेंटरों से 24 घंटे से ज्यादा पूछताछ की, लेकिन कोई थोस सबूत हाथ नहीं लगने की वजह से उसे छोड़ दिया गया। उधर मुंबई पुलिस ने फॉकलैंड रोड गिरगांव से शाहिद नाम के सेंधमार को भी हिरासत में लिया था। जिसका चेहरा हमलावर से हूबहू मिलता जुलता है।
Tag: #nextindiatimes #SaifAliKhan #police