30 C
Lucknow
Friday, July 5, 2024

महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। संसद (Parliament) का शीतकालीन सत्र जारी है। आज इस सत्र का पांचवा दिन है। गुरुवार को लोकसभा में केंद्रीय विश्वविद्यालय बिल-2023 पास हो गया। वहीं जम्मू-कश्मीर से जुड़े दो बिलों को गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने राज्यसभा में पेश किया। इस बिल को लेकर सदन में जोरदार बहस देखने को मिली। वहीँ महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के मामले पर बखेड़ा शुरू हो गया।

यह भी पढ़ें-दिशा सालियान सुसाइड मामले में मुश्किल में आदित्य ठाकरे, संसद में गरमाया मुद्दा

लोकसभा (Lok Sabha) द्वारा जारी किए गए एजेंडे में कहा गया है कि कमेटी (Ethics Committee) के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर और अपराजिता सारंगी समिति की पहली रिपोर्ट (हिंदी और अंग्रेजी संस्करण) सदन के पटल पर रखेंगे। जबकि, टीएमसी ने मांग की है कि सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) को अपना बचाव करने का मौका दिया जाए।

भाजपा सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली लोकसभा आचार समिति ने इस महीने की शुरुआत में अपनी रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें मोइत्रा (Mahua Moitra) को संसद से निष्कासित करने की सिफारिश की गई थी। इस मामले पर मीडिया से बात करते हुए सांसद महुआ (Mahua Moitra) ने कहा, “मां दुर्गा आ गई हैं, हम देखेंगे। ये लोग जो कपड़े छीनने लगे हुए हैं, वह अब महाभारत का युद्ध देखेंगे।” इस दौरान महुआ ने प्रसिद्ध कवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता का एक अंश बोलते हुए सरकार पर तंज भी किया। उन्होंने कहा, “जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है।”

LIVE: क्या आज चल पाएगी संसद? कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी दलों की बैठक - parliament budget session proceedings live updates congress hindenburg report ntc - AajTak

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया है। कुछ विपक्षी सांसदों को महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) मामले को लेकर ‘अन्याय हो रहा’ कहते सुना गया। इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद लोकसभा (Lok Sabha) अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

Tag: #nextindiatimes #MahuaMoitra #loksabha #parliament #ethicscomitee

RELATED ARTICLE