16 C
Lucknow
Tuesday, February 18, 2025

एटा में SDM ने अनोखे अंदाज में बारिश से बर्बाद हुई फसल का किया निरीक्षण

एटा। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) समेत 20 शहरों में पिछले 50 घंटों से भारी बारिश (rain) हो रही है। गोरखपुर में तो 95 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है। लगातार हो रही बारिश (rain) से यूपी में तीन जिलों में करीब 20 लोगों की मौत चुकी है। इसी बीच यूपी के एटा (Etah) से SDM की एक अनोखी तस्वीर सामने आयी है।

यह भी पढ़ें-एटा में मिट्टी खोदने का विरोध करने पर दंबगों ने मां-बेटे को पीटा, वीडियो वायरल

एटा (Etah) के जलेसर एसडीएम (SDM) डॉ. विपिन कुमार मोरल ने अनोखे अन्दाज में टैक्टर (tractor) पर बैठकर बाढ़ पीड़ित किसानों की बर्बाद हुई फसल का निरीक्षण किया। तहसील जलेसर क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा गावों में भारी बारिश से फसल जलमग्न हो गयी है। फसल के नुकसान का एसडीएम (SDM) ने निरीक्षण किया है।

ग्रामीण किसानों ने एसडीएम (SDM) को टैक्टर उपलब्ध कराया; जहाँ टैक्टर पर बैठकर एसडीएम निरीक्षण करते दिखे। एसडीएम विपिन कुमार मोरेल ने किसानों के टैक्टर पर बैठकर फसलों का निरीक्षण करते हुए जल्द मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है। एटा (Etah) के जलेसर तहसील क्षेत्र के गांव गादुरी, जमालपुर, नगला बसु, नरौरा, दलशाहापुर, पवहा गांव सहित दर्जनों गावों में एसडीएम (SDM) ने टैक्टर से निरीक्षण किया।

उन्होंने (SDM) किसानों की समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने रविवार 29 सितंबर को 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही 23 जिलों में बारिश (rain) के साथ बिजली गिरने की आशंका है। मौसम विभाग यानी IMD का मानना ​​है कि इस बारिश के साथ ठंड यानी सर्दी दस्तक दे सकती है। हल्की बारिश ने यूपी का मौसम भी सुहाना कर दिया है।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #SDM #Etah #rain

RELATED ARTICLE

close button