एटा। जनपद एटा (Etah) के गांव दहेलिया पूठ में शिव मंदिर (Shiva temple) के दो वर्ष पूर्ण होने पर SSR ग्रुप की ओर से विशाल भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम (program) में हजारों की संख्या में लोग भजन सुनने पहुंचे। कार्यक्रम (program) में विख्यात भजन गायकों (Singers) ने अपनी आवाज का खूब जादू बिखेरा।
यह भी पढ़ें-एटा में पति ने कोर्ट के गेट पर पत्नी को पीटा, हुआ गिरफ्तार
इस कार्यक्रम में SSR ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शर्मा और उनके पिता सत्यप्रकाश शर्मा सहित परिजनों ने अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर और जिले के पत्रकारों का सम्मान और स्वागत किया। शिव भजन सम्राट (Singers) अतुल पंडित ने लोगों पर अपनी आवाज का जादू बिखेरा और लोगों ने जमकर भजनों का आनंद लिया।
एटा (Etah) जनपद के तहसील अलीगंज के ग्राम दहेलिया पूठ में शिव मंदिर के दो वर्ष पूर्ण होने पर SSR ग्रुप की ओर से भव्य आयोजन किया गया है। खाटू श्याम सिंगर अनुष्का शर्मा और अधिष्ठा शर्मा (Singers) भजन गायिका के साथ शिव भजनों से जमकर धूम मचाई। SSR ग्रुप के चेयरमैन (SSR Group Chairman) विष्णू शर्मा ने भजन संध्या में शामिल होने आए हुए सभी लोगों का आभार प्रकट किया।
विशिष्ठ अतिथि अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर,जॉन लॉयंस क्लब चेयरपर्सन (John Lions Club Chairperson) अनुज चौहान,रोटरी क्लब प्रेसिडेंट नीरज वार्ष्णेय,आशीष सारस्वत “SSR” ग्रुप एवम अलीगंज नगर पालिका प्रतिनिधि और प्रमुख उद्योगपति सुजीत गुप्ता उर्फ बॉबी,आदर्श मिश्रा वरिष्ठ कांग्रेस नेता,संजीव जादौन सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #SSR #Singers #Etah