40.5 C
Lucknow
Sunday, April 20, 2025

एटा: मैस्कॉट हॉस्पिटल के चिकित्सकों पर लगा गंभीर आरोप, परिजनों ने काटा बवाल

एटा। एटा (Etah) में मैस्कॉट हॉस्पिटल (Mascot Hospital) के चिकित्सकों पर परिजनों ने गंभीर आरोप लगाया है। इसके बाद शहर के ठंडी सड़क स्थित पंजीकृत मैस्कॉट हॉस्पिटल (Mascot Hospital) के बाहर मृतक का शव रखकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे परिजनों ने हॉस्पिटल चिकित्सक (doctors) पर गलत इंजेक्शन (injection) लगाने से मौत होने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें-यूपी रोडवेज की बस को बीजेपी विधायक ने लगाया धक्का, वीडियो वायरल

पूरी घटना थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के ठंडी सड़क स्थित मैस्कॉट हॉस्पिटल (Mascot Hospital) की है। शुक्रवार दोपहर में मेडिकल कालेज इमरजेंसी में पहुंचे मैनपुरी जनपद के कुरावली निवासी 60 वर्षीय पुत्तू खां पुत्र वली मोहम्मद को चिकित्सकों (doctors) ने मृत घोषित कर दिया। इमरजेंसी (emergency) में बुजुर्ग को मृत घोषित किये जाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उसके बाद मृतक के परिजन उसके शव को लेकर ठंडी सड़क स्थित मैस्कॉट हॉस्पीटल पर पहुंचे। जहां पर शव हॉस्पिटल के बाहर रखकर जमकर हंगामा किया।

हंगामा कर रहे मृतक पुत्तू खां के पुत्र सद्दाम हुसैन ने बताया कि उसने अपने पिता को पेट में तकलीफ होने पर 18 दिसंबर को हॉस्पिटल (Mascot Hospital) में भर्ती कराया था। जहां दो दिन उपचार चलने के बाद भी उनको कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद शुक्रवार को उसने चिकित्सक (doctors) से पिता को अन्यत्र रेफर करने के लिए कहा। जिस पर चिकित्सक ने उपचार के एवज में भुगतान करने को कहा। वह काउंटर पर भुगतान करने गया। इसी दौरान चिकित्सक ने उसके पिता को एक इंजेक्शन लगाया।

इंजेक्शन लगाने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद गंभीर हालत में वह उनको लेकर मेडिकल कालेज इमरजेंसी पहुंचा। जहां पर चिकित्सक (doctors) ने उनको मृत घोषित कर दिया। उधर हंगामे की सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों ने समझा-बुझाकर शांत किया।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #doctors #Etah #MascotHospital

RELATED ARTICLE

close button