34 C
Lucknow
Wednesday, March 12, 2025

एटा: बाइक सवार को रौंदते हुए खाई में गिरी रोडवेज बस, एक की मौत

एटा। अवागढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम के समय रोडवेज बस (roadways bus) सड़क किनारे जा रहे बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मारते हुए बेकाबू होकर खाई में गिर गई। हादसे (accident) में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने बस में बैठी सवारियों को बाहर निकला। हालांकि बस में सवार सभी यात्री (passengers) सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें-मैनपुरी में आधा दर्जन लोगों को रौंदते हुए भागा ट्रक, एटा टोल प्लाजा पर दबोचा गया

मृतक की पहचान फिरोजाबाद के थाना एका क्षेत्र के नगला पीपल निवासी उदयवीर (54) के रूप में हुई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस (roadways bus) अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। आगरा की ओर से बरेली डिपो की बस एटा की तरफ आ रही थी। गांव सावंत खेड़ा और मजराऊ के बीच में उदयवीर (50) निवासी नगला पीपल थाना एका जनपद फिरोजाबाद की बाइक से टकरा गई। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

इसके बाद बस बेकाबू होकर बस (roadways bus) खाई में गिर गई। कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं जिन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया। उदयवीर अपने गांव से कोतवाली देहात क्षेत्र के मजराऊ किसी कार्य से आया था। वापस लौटते समय हादसा हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा है।

घटना में शामिल बस (roadways bus) की पहचान यूपी 78-3719 के रूप में हुई है। जबकि मृतक की मोटरसाइकिल का नंबर यूपी 83-8136 है। हादसे की सूचना मिलते ही राहगीरों ने अवागढ़ थाना पुलिस को सूचित किया। थाना प्रभारी कपिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लिया। कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Etah #accident #roadwaysbus

RELATED ARTICLE

close button