30 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

एटा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फर्जी गोलीकांड का किया पर्दाफाश

Print Friendly, PDF & Email

एटा। एटा (Etah) की कोतवाली नगर पुलिस को एक मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस (police) ने झूठा मुकदमा (false case) लिखाकर अपने विरोधियों को फसाने की साजिश का खुलासा कर दिया हैं। इतना ही नहीं इस मामले में सम्बंधित आरोपी भी असलहा समेत गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें-सैफई मेडिकल कॉलेज की छात्रा के मर्डर के आरोपी की पुलिस से हुई मुठभेड़

दरअसल दो दिन पूर्व अरुणा नगर कॉलोनी में युवक के साथ हुए फर्जी गोली कांड (false case) का पुलिस (police) ने पर्दाफाश कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शातिर आरोपी आर्यन यादव अपने हाथों से अपने पेट में फर्जी गोली मारकर अपने विरोधियों सिब्बा सहित 4 युवकों को (false case) में झूठा फसाना चाहता था। कहा जा रहा है कि घायल आर्यन यादव पूर्व की रंजिश के चलते दूसरे लोगों को झूठा फंसाने (false case) के उद्देश्य से स्वयं को गोली मारी थी।

यह पूरा मामला थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अरूणा नगर का है। एटा एसएसपी (Etah SSP) राजेश कुमार सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि यह गैंग फर्जी मुकदमा (false case) लिखाने के लिए झूठी गोलीकांड बनाकर अपने विरोधियों को झूठा फसाने के लिए आरोपी ने झूठा षडयंत्र रचा था। पुलिस (police) की सक्रियता के चलते सातों आरोपियों को पुलिस (police) ने रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया और तत्काल जेल भी भेज दिया है।

एटा एसएसपी (Etah SSP) राजेश कुमार सिंह ने कड़े निर्देश दिए है कि फर्जी मुकदमे (false case) में फंसाने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। जिससे एटा जिले में निर्दोष लोगों पर झूठे मुकदमा (false case) लिखाने की परंपरा समाप्त हो। कोतवाली नगर पुलिस (police) ने गिरफ्तार किए गए आरोपी अभिषेक उर्फ काकू, शिवम यादव, चेतन यादव, साहिल, राघव, अर्जुन और कृष्णा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

(रिपोर्ट-हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #etah #police #falsecase

RELATED ARTICLE

close button