8.3 C
Lucknow
Wednesday, January 7, 2026

एटा: अवैध भट्ठे पर बड़ी कार्रवाई, सफेदपोश नेता के बल पर हो रहा था संचालित

एटा। एटा (Etah) में डीएम प्रेमरंजन सिंह के आदेश पर अवैध रूप से चल रहे एक भट्ठे पर बड़ी कार्यवाही की गई है। खाटू श्याम भट्टे पर मिली जेसीबी और मिक्चर मशीन को बरामद कर थाना अलीगंज में सीज किया गया है। बता दें सफेदपोश नेता के बल पर अवैध रूप से नियमों की धज्जियां उड़ाकर दबंग मुकेश यादव द्वारा इसे चलाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर: गरीबों के निवाले पर ‘डाका’, शिकायतों के बावजूद जिम्मेदार मौन

दरअसल अलीगंज में खाटू श्याम ईंट भट्ठा पर जांच करने के लिए अधिकारियों की टीमें पहुंच गई। जांच के दौरान कमी मिलने पर जेसीबी और मिक्कर मशीन को सीज कर दिया गया है। प्रदूषण संबंधी मानकों की जांच की गई है। अलीगढ़ कमिश्नर के यहां शिकायत की गयी थी। शिकायत को लेकर खनन अधिकारी को नामित किया गया था। यहां पर टीम जांच करने के लिए पहुंच गई। रॉयल्टी व प्रदूषण के खिलाफ प्रशासन ने जांच पड़ताल की गई।

खनन अधिकारी मोहम्मद एजाज की ओर से मौके पर पहुंचकर रॉयल्टी व प्रदूषण संबंधी मानकों की जांच की गई। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर जेसीबी और मिक्सर मशीन को सीज कर दिया गया। इस मामले में जानकारी मिली थी कि खाटू श्याम भट्ठा पर बिना वैध प्रपत्रों के खनन सामग्री का उपयोग व परिवहन किया जा रहा था।

प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खनन व परिवहन करने वालों में हड़कंप मच गया। नायब तहसीलदार अलीगंज के साथ अलीगंज पुलिस टीम भी मौजूद रही। खनन अधिकारी ने बताया कि शिकायतों के आधार पर निरीक्षण किया गया। अवैध खनन न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि पर्यावरण के लिए भी गंभीर खतरा है। सभी आवश्यक अनुमति रॉयल्टी रसीद और प्रदूषण नियंत्रण के मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

(रिपोर्ट- हर्षित कुमार, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Etah #illegalmining

RELATED ARTICLE

close button