38.8 C
Lucknow
Monday, May 19, 2025

एटा: जिला पंचायत सदस्य की दबंगई, दलित परिवार पर जमकर बरसाई लाठियां

एटा। एटा (Etah) में जिला पंचायत सदस्य मुकेश यादव की दबंगई सामने आई है। दबंग मुकेश यादव ने दलित (Dalit) परिवार के साथ लाठी डंडों से जमकर मारपीट की है; जिससे महिला (woman) सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिला पंचायत सदस्य दलितों की जमीन पर दबंगई से अवैध कब्जा कर रहा था।

यह भी पढ़ें-एटा में बुलडोजर से ढोई जा रही सवारी, वीडियो हुआ वायरल

पीड़ित दलित परिवार ने थाना जलेसर में दबंग जिला पंचायत सदस्य मुकेश यादव के खिलाफ तहरीर दी है। दलितों का आरोप है कि मुकेश यादव समाजसेवी बनकर चुनाव के समय जनता से वोट मांगता है। दरअसल ये दबंग अरबगढ़ गांव के दलितों की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर रहा था। तभी दलित (Dalit) महिलाओं ने विरोध किया तो इसने महिलाओं के साथ बर्बरता पूर्वक लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी। बता दें यह पहले भी कई जमीनों पर गुंडई से अवैध कब्जे कर चुका है।

दबंग जिला पंचायत सदस्य मुकेश यादव एटा (Etah) के जलेसर वार्ड नंबर 11 से जिला पंचायत का सदस्य है। पूर्व में भी इस दबंग मुकेश यादव के भाई ने अंबेडकर जयंती वाले दिन एक दलित को गोली मार दी थी जिससे एटा (Etah) जिले के जलेसर कस्बा में काफी समय तक तनाव रहा था। इसी दबंग जिला पंचायत सदस्य ने बीते दिनों गढ़ी तिराहे के पास भी लोधी राजपूत समाज की जमीन को भी जबरन कब्जा करने का प्रयास किया था जिसमें पूरा लोधी समाज इसके विरोध में आ गया था। उसके बाद दबंग मैदान छोड़कर भागा।

स्थानीय दलित समाज के लोग एटा जिला प्रशाशन से मांग कर रहे है कि ऐसे अपराधिक और गुंडे प्रवृति के जिला पंचायत सदस्य मुकेश यादव पर कठोर कार्रवाई की जाए। ये लोग जनता द्वारा चुनकर गए है और जनता पर ही लाठी डंडों से प्रहार कर रहे है। ये कैसी समाज सेवा है जो ख़ुद ही जनता पर प्रहार कर रहे हैं?

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Etah #crime

RELATED ARTICLE

close button