39.2 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

एटा: BJP प्रत्याशी राजवीर 15 अप्रैल को करेंगे नामांकन, ब्रजेश पाठक रहेंगे मौजूद

एटा। लोकसभा चुनावों के लिए बहुत जल्द चुनाव प्रक्रिया शुरू होने वाली है और इसके लिए नामांकनों (nomination) का सिलसिला शुरू हो चुका है। तीसरे चरण के मतदान के लिए आज से यानी शुक्रवार से नामांकन (nomination) प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी कड़ी में एटा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राजवीर सिंह (Rajveer Singh) उर्फ राजू भैया 15 अप्रैल को नामांकन (nomination) दाखिल करेंगे।

यह भी पढ़ें-घटिया सामग्री से ठेकेदार करा रहा था सड़क व नाली निर्माण, DM ने लिया एक्शन

आपको बता दें कि एटा (Etah) लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी राजवीर सिंह (Rajveer Singh) उर्फ राजू भैया उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के बेटे हैं। एटा के वर्तमान सांसद राजवीर सिंह (Rajveer Singh) उर्फ राजू भैया और एटा और कासगंज जिले की भाजपा टीम पूरे दम खम से नामांकन (nomination) करने की तैयारी में है। उनके नामांकन में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) शामिल होंगे।

एटा सांसद राजवीर सिंह (Rajveer Singh) उर्फ राजू भैया ने अपने पिता कल्याण सिंह की विरासत को संभालते हुए वो पहली बार 2015 में ऐतिहासिक जीत दर्ज दिल्ली कराकर गए थे। हालांकि उन्होंने नामांकन (nomination) से पहले एटा लोकसभा क्षेत्र की जनता से ज्यादा से ज्यादा आशीर्वाद पाने की अपील की है।

यूपी में तीसरे चरण में 10 लोकसभा सीटों (Lok Sabha seats) पर मतदान 7 मई को होगा। ये 10 सीटे हैं, संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा (Etah), बदायूं, आंवला और बरेली। नामांकन (nomination) की अंतिम तारीख 19 अप्रैल रखी गई है। नामांकन (nomination) पत्रों की जांच 20 अप्रैल को की जाएगी। इसके बाद 22 अप्रैल को दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी की जा सकेगी।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #etah #nomination #election

RELATED ARTICLE

close button