28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

भीषण गर्मी के बीच पूरे यूपी में बिजली कटौती से हाहाकार, उपभोक्ता परेशान

Print Friendly, PDF & Email

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती (power cuts) से हाहाकार मचा हुआ है। इसे लेकर कई जगह विवाद की नौबत तक आ रही है। शहरी इलाके में रात्रिकालीन स्थानीय फॉल्ट से उपभोक्ता परेशान हैं। बिजली कर्मियों (Electricity) का कहना है कि अधिक लोड होने की वजह से यह समस्या आ रही है।

यह भी पढ़ें-भीषण गर्मी की चपेट में पूरी दिल्ली, पारा पहुंचा 45 पार

राजधानी लखनऊ में रात्रिकालीन (Electricity) कटौती की वजह से लगातार बवाल हो रहा है। विभागीय अधिकारी इसे लोकल फाॅल्ट (local fault) का नाम दे रहे हैं। इसी तरह जौनपुर, रायबरेली, देवरिया, औरैया, इटावा, बांदा, बुलंदशहर सहित अन्य जिलों में भी उपभोक्ताओं (consumers) के सड़क पर उतरने की सूचना है। उपभोक्ताओं का तर्क है कि वे भार के अनुसार बिजली (Electricity) बिल भुगतान कर रहे हैं। इसके बाद भी उमस भरी गर्मी में बिजली (Electricity) न मिलने से बेहाल हैं।

उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने आरोप लगाया कि यूपीएसएलडीसी (UPSLDC) के कागजों में शहरी एवं ग्रामीण इलाके में 24 घंटे बिजली (Electricity) आपूर्ति का दावा किया गया है, जबकि हकीकत है कि ज्यादातर जिलों में बिजली (Electricity) गुल है। इसकी प्रमुख वजह पिछले दो साल में 89596 किलोमीटर में लगे घटिया किस्म के बंच कंडक्टर हैं। इनकी गुणवत्ता अच्छी हो तो बिजली चोरी और विद्युत (Electricity) दुर्घटना पर अंकुश लग सकता है।

अभियंता संघ के महासचिव जितेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि हर दिन मांग बढ़ रही है। ऐसे में अभियंताओं को पहले से ज्यादा सजग रहने की जरूरत है। 27 मई को पूरे दिन में 64.20 करोड़ यूनिट की विद्युत (Electricity) आपूर्ति की गई है, जो नया कीर्तिमान है। 18 मई को एक दिन की आपूर्ति 58.80 करोड़ यूनिट थी। गर्मी में विद्युत (Electricity) आपूर्ति के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन मांग बढ़ेगी। ऐसे में ऊर्जा निगम प्रबंधन के नेतृत्व में उत्पादन निगम, ट्रांसमिशन एवं वितरण निगमों में समस्त अभियंताओं को एकजुट होकर तत्परता दिखानी होगी।

Tag: #nextindiatimes #Electricity #UPSLDC

RELATED ARTICLE

close button