19 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

319 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की पारी, टीम इंडिया को मिली 126 रन की बढ़त

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और इंग्लैंड (England) के बीच राजकोट में पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट जारी है। मैच का आज तीसरा दिन है। इस मुकाबले में इंग्लैंड (England) की पहली पारी 319 रन पर सिमट गई। भारत ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इस लिहाज से टीम इंडिया 126 रनों की बढ़त बना ली है। मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने चार विकेट लिए।

यह भी पढ़ें-टीम इंडिया में डेब्यू करेंगे आकाशदीप, गांव में जश्न का माहौल

बता दें कि इंग्लैंड (England) ने आज दो विकेट पर 207 रन से आगे खेलना शुरू किया और 112 रन के स्कोर पर बाकी आठ विकेट गंवा दिये। अश्विन के बिना उतरी टीम इंडिया के बाकी गेंदबाजों ने पूरी कोशिश की और उनकी कमी खलने नहीं दी। इंग्लैंड (England) की पूरी टीम सिर्फ दो सेशन में ही ऑल आउट हो गई।

हालांकि शुक्रवार को जब बेन डकेट और जो रूट बल्लेबाजी (batting) कर रहे थे तो किसी ने नहीं सोचा था कि इंग्लिश टीम (England) इतने कम स्कोर पर सिमट जाएगी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड (England) को 319 रनों पर ही रोक दिया। तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की और सुबह-सुबह दो विकेट चटकाए। दूसरे दिन आउट होने वाले पहले बल्लेबाज जो रूट (18) रहे, जिन्हें 223 के स्कोर पर जसप्रित बुमरा की गेंद पर स्लिप में यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने कैच किया। इसके बाद स्कोर में एक और रन जुड़ा और जॉनी ने बेयरस्टो (0) चलते बने।

कुलदीप ने जॉनी को अपनी फिरकी में फंसाया। इंग्लैंड (England) ने महज 1 रन के अंदर अपने दो विकेट गिर गए। इसके बाद कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टीम नहीं सका। भारत की ओर से सिराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं कुलदीप-जडेजा को दो-दो विकेट मिले, जबकि बुमराह-अश्विन के खाते एक-एक विकेट आया।

इससे पहले भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बीच मैच से ही अचानक टीम से बाहर हो गए हैं। निजी कारणों के चलते उन्होंने तत्काल प्रभाव से अपना नाम वापस ले लिया है। वह अब इस मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे। अश्विन परिवार में मेडिकल इमरजेंसी के कारण कारण इंग्लैंड (England) के खिलाफ राजकोट में चल रहे तीसरे टेस्ट से तुरंत हट गए हैं। अश्विन अब अपने घर लौट गए हैं। अश्विन ने शुक्रवार को इंग्लैंड (England) के खिलाफ अपने टेस्ट करियर के 500 विकेट पूरे किए।

Tag: #nextindiatimes #England #batting #cricket

RELATED ARTICLE

close button