25.1 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

अभी जेल में ही रहेंगे एल्विश यादव, बेल पर सुनवाई टली

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। एल्विश यादव (Elvish Yadav) को आज दूसरे दिन भी जेल में रात गुजारनी पड़ेगी। इसकी जो वजह बताई जा रही है वो ये है कि हड़ताल (strike) के कारण सोमवार को गौतमबुद्धनगर (Gautam Buddha Nagar) जिला न्यायालय में किसी भी मामले की सुनवाई नहीं होगी।

यह भी पढ़ें-एल्विश यादव ने कबूल किया अपना गुनाह, बताई रेव पार्टी की चौंकाने वाली बातें

17 मार्च के बाद अब एल्विश यादव (Elvish Yadav) को 18 मार्च की रात भी जेल में बितानी होगी। उम्मीद की जा रही थी कि एल्विश यादव (Elvish Yadav) की गिरफ्तारी के बाद उनके वकील सोमवार को जिला अदालत (district court) में जमानत याचिका दायर करेंगे लेकिन 18 मार्च को सूरजपुर (Surajpur) स्थित जिला अदालत में वकीलों (lawyers) की हड़ताल (strike) के कारण किसी भी मामले की सुनवाई नहीं हो रही है।

जिला दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर (Gautam Buddha Nagar) की ओर से जारी पत्र के मुताबिक 18 मार्च को बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक हुई थी। इसमें प्रस्ताव पारित करते हुए बताया गया कि साथी अधिवक्ता जगतपाल भाटी उर्फ डब्बू के पुत्र के साथ हुई घटना को लेकर दनकौर पुलिस (Dankaur police) ने मामला दर्ज नहीं किया है। इससे वकीलों (lawyers) में काफी आक्रोश है।

अधिवक्ताओं (lawyers) ने पुलिस की इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की। पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर आक्रोश व्यक्त करते हुए अधिवक्ता 18 मार्च को पूरे दिन न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। वकीलों (lawyers) की इस हड़ताल की वजह से अब एल्विश यादव (Elvish Yadav) की जमानत आज भी नहीं हो पायेगी और उन्हें आज दूसरे दिन भी जेल में ही रहना पडेगा।

Tag: #nextindiatimes #ElvishYadav #lawyers #strike

RELATED ARTICLE

close button