25.1 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

एल्विश यादव ने कबूल किया अपना गुनाह, बताई रेव पार्टी की चौंकाने वाली बातें

Print Friendly, PDF & Email

नोएडा। यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) को 17 मार्च को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अब इसमें एक बड़ा अपडेट सामने आया है। सूत्रों के अनुसार एल्विश (Elvish Yadav) ने पुलिस के सामने कबूल लिया है कि उन्होंने रेव पार्टियों के लिए सांप और सांप के जहर (snake venom) का ऑर्डर दिया था।

यह भी पढ़ें-अर्श से फर्श पर गिरे एल्विश यादव, जेल में ऐसे बीती पहली रात

26 साल के एल्विश यादव (Elvish Yadav), जिन्होंने शुरू से ही इस आरोप को नकारा था। वीडियो बनाकर ये तक कह दिया था कि अगर पुलिस (police) ने इन आरोपों को सही साबित कर दिया तो वो नाचेंगे। वहीं अब खुद ने ही कबूल कर लिया है। हैरत वाली बात ये ही कि जहां वह और उनके परिवार वाले (family members) साजिश बता रहे हैं। आज वह गिरफ्तारी (arrest) के बात बता रहे हैं कि जो आरोप लगे हैं। सब सही हैं।

रिपोर्ट में सोर्सेज के हवाले से लिखा गया है कि एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने ये भी कबूला है कि वह पिछले साल नवंबर में उन सभी आरोपियों से नोएडा (Noida) में मिले थे, जिन्हें पुलिस ने सांपों के जहर (snake venom) इस्तेमाल करने के मामले में गिरफ्तार किया था। बता दें कि नोएडा पुलिस ने 2 नवंबर, को एक बैंक्वेट हॉल में छापेमारी करने के बाद पांच लोगों को अरेस्ट किया था और सांप के साथ उनका जहर (poison) भी बरामद किया था।

सांपों के जहर सप्लाई करने व विष कारोबार करने के आरोप में एल्विश (Elvish Yadav) के खिलाफ कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत कई धाराएं बढ़ाई हैं। इनमें एनडीपीएस 8, 20, 27, 27ए, 29, 30, 32 धाराएं शामिल हैं। इनके तहत अगर एल्विश (Elvish Yadav) दोषी पाया जाता है तो 20 साल तक की सजा हो सकती है। उस पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। एनडीपीएस (NDPS Act) की धाराएं एल्विश (Elvish Yadav) को सबसे ज्यादा परेशान कर सकती है। सुशांत सिंह राजपूत के मामले में भी आरोपियों पर यही धारा लगाई गई थी।

Tag: #nextindiatimes #ElvishYadav #police #noida

RELATED ARTICLE

close button