डेस्क। यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) को जेल की सलाखों के पीछे गए आज तीन दिन हो चुके हैं और बुधवार को उन्हें गौतमबुद्ध नगर जिला अदालत (District Court) में पेश किया गया। भारी सुरक्षा के बीच उन्हें और दो अन्य आरोपियों विनय और ईश्वर को कोर्ट लाया गया।
यह भी पढ़ें-सांपों के जहर मामले में एल्विश यादव के बाद दो और आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट्स बता रही हैं कि एल्विश (Elvish Yadav) के खिलाफ लगी धाराओं में संशोधन के लिए उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। उनकी जमानत पर बुधवार को भी सुनवाई नहीं हो सकी, क्योंकि वकील हड़ताल पर है। नोएडा जोन के डीसीपी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि ‘एल्विश यादव (Elvish Yadav) को अभी कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया था, लेकिन इस पूरे मामले में अब पुलिस (Police) ने धारा में संशोधन किया है। उसके लिए एल्विश यादव को फिर से दोबारा कोर्ट में पेश किया गया है।

आगे उन्होंने बताया कि पहले लगाई गई धारा 8/20 को संशोधित कर 8/22 किया गया है। एल्विश यादव (Elvish Yadav) और उसके साथियों को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया है।’ बता दें कि Elvish Yadav को 17 मार्च को गौतमबुद्ध नगर पुलिस (Police) ने रेव पार्टी में सांपों के जहर (snake venom) की तस्करी के मामले में पूछताछ के लिए उन्हें पुलिस स्टेशन बुलाया था, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बाद में कोर्ट ने 14 दिनों के लिए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गौतमबुद्ध नगर पुलिस (Police) ने स्टेटमेंट दिया और बताया कि इस केस में दो और गिरफ्तारियां हुई हैं। इनका नाम ईश्वर और विनय है। ईश्वर राहुल सपेरा से लगातार बात करता रहता था और उसका अपना हॉल है, जहां वो सांपों का जहर (snake venom) मंगाता था। विनय, ईश्वर यादव का खास दोस्त है और अक्सर साथ में रहते हैं। इनकी आपस में सांठ-गांठ थी। ये सांपों के जहर (snake venom) का आदान-प्रदान करते थे।
Tag: #nextindiatimes #snakevenom #ElvishYadav #police