20.4 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

एलन मस्क का भारत दौरा टला, ये बड़ी वजह आई सामने

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) का भारत दौरा टल गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब वह भारत नहीं आ रहे हैं। हालांकि अभी दौरा टालने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मस्क (Elon Musk) का आने वाले सोमवार को पीएम मोदी (PM Modi) से मिलने का प्लान था। इस मुलाकात में मस्क कई बड़ी घोषणाएं भी करने वाले थे।

यह भी पढ़ें-एलन मस्क से छिना दुनिया के सबसे अमीर शख्स का ताज, अब नंबर-1 पर आए ये

रिपोर्ट के मुताबिक मस्क (Elon Musk) को टेस्ला की पहली तिमाही के परफॉर्मेंस से जुड़े सवालों के जवाब देने के लिए 23 अप्रैल को अमेरिका (America) में एक कॉन्फ्रेंस कॉल में हिस्सा लेना है। ऐसे में ये एक कारण हो सकता है। पहले खबर थी की एलन मस्क 21 और 22 अप्रैल को भारत में रहेंगे। इस दौरान एलन मस्क (Elon Musk) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा टेस्ला (Tesla) के CEO और उनकी टीम सरकारी अधिकारियों और इंडस्ट्री रिप्रेजेंटेटिव्स से मुलाकात करेगी।

बता दें कि 10 अप्रैल को एलन मस्क (Elon Musk) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया था कि वह पीएम मोदी (PM Modi) के साथ मुलाकात करना चाहते हैं। इसके कुछ दिन बाद ही मस्क का भारत दौरा होना था। वह भारत ऐसे समय पर आ रहे थे, जब सरकार ने एक नई इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफेक्चरिंग पॉलिसी को नोटिफाई किया है। इसके तहत भारत सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत प्रतिबद्ध इलेक्ट्रिक कार कंपनियों को रियायतें दी जा सकेंगी।

पीएम मोदी (PM Modi) और मस्क (Elon Musk) अब तक 2 बार मिल चुके हैं। दोनों कि 2015 में कैलिफोर्निया में टेस्ला (Tesla) फैक्ट्री में मुलाकात हुई थी। इसके बाद जून 2023 में दोनों न्यूयॉर्क में मिले थे। मस्क (Elon Musk) के भारत दौरे के पीछे उनकी कंपनी टेस्ला के भारत में प्लांट लगाने की संभावना पर आधारित था। कई रिपोर्ट की मानें तो मस्क भारत में फैक्ट्री लगाने के लिए 3 अरब डॉलर तक का निवेश कर सकते थे।

Tag: #nextindiatimes #PMModi #ElonMusk

RELATED ARTICLE

close button