20.4 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

आचार संहिता उल्लंघन पर चुनाव आयोग सख्त, BJP व कांग्रेस अध्यक्ष को लिखा पत्र

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। चुनाव आयोग (Election Commission) ने भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) अध्यक्षों से एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों पर जवाब मांगा है। दोनों ही दलों को सोमवार यानी 18 नवंबर को दोपहर 1:00 बजे तक अपना जवाब देना होगा। चुनाव आयोग (Election Commission) ने लोकसभा चुनाव के दौरान 22 मई 2024 को दिए गए एडवाइजरी (advisory) की याद भी दिलाई।

यह भी पढ़ें-‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’…CM योगी के बयान पर सपा ने लगाई होर्डिंग, गरमाई सियासत

इस एडवाइजरी (advisory) में स्टार प्रचारकों और नेताओं पर नियंत्रण रखने को कहा गया था ताकि सार्वजनिक शिष्टाचार का उल्लंघन न हो और चुनाव प्रचार (election campaign) के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन किया जा सके। झारखंड (Jharkhand) में एक चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है। 20 नवंबर को महाराष्ट्र की सभी और झारखंड की बाकी सीटों पर चुनाव है।

इस बीच भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने एक-दूसरे के खिलाफ आचार संहिता उल्लंखन की शिकायतें चुनाव आयोग (Election Commission) से की हैं। अब चुनाव आयोग (Election Commission) ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अलग-अलग पत्र लिखा और शिकायत पर जवाब मांगा है।

इससे पहले भाजपा (BJP) नीत महायुति सरकार के खिलाफ एक इस्लामिक नेता की ओर से ‘वोट जिहाद’ की कथित अपील का जिक्र करते हुए फडणवीस ने शुक्रवार को इसका मुकाबला करने के लिए ‘वोटों का धर्मयुद्ध’ करने का आह्वान किया था। मतदाताओं से फडणवीस की अपील के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा कि यह भाजपा नेता ही थे, जिन्होंने ‘वोट जिहाद’ का मुद्दा उठाया था।

Tag: #nextindiatimes #BJP #Congress #ElectionCommission

RELATED ARTICLE

close button