नई दिल्ली। अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को जब से गिरफ्तार किया गया है तब से ही घमासान मचा हुआ है। इस मामले के बाद मंत्री आतिशी (Atishi) लगातार भाजपा (BJP) पर हमलावर हैं। आतिशी के ‘ऑफर’ वाले बयान पर बीजेपी ने अपनी शिकायत दर्ज की है। जिसके बाद चुनाव आयोग (Election Commission) ने आतिशी (Atishi) को नोटिस भेजा है।
यह भी पढ़ें-‘ऑफर’ वाले आरोप पर फंसी आतिशी, BJP ने भेजा मानहानि का नोटिस
चुनाव आयोग (Election Commission) ने दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी (Atishi) को सोमवार तक जवाब देने को कहा गया है। बता दें कि आतिशी (Atishi) ने आरोप लगाया था कि उनके एक नजदीकी के माध्यम से भाजपा (BJP) में शामिल होने का दबाव बनाया जा रहा था। उन्होंने ये भी कहा था कि उनके अलावा तीन अन्य आप नेताओं को गिरफ्तार करवाए जाने की बात कही थी।

इसके बाद भाजपा (BJP) नेता ओम पाठक ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी। अब चुनाव आयोग ने सोमवार तक आतिशी (Atishi) को जवाब देने को कहा है। दिल्ली बीजेपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने इस मामले पर कहा था कि हमने सबूत देने के लिए आप नेता आतिशी (Atishi) को कानूनी नोटिस दिया है। इस बार उन्हें जवाब देना होगा। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आतिशी (Atishi) झूठ बोल रही हैं और उनके आरोप निराधार हैं और झूठ बोलना आप पार्टी के नेचर में है।
दिल्ली बीजेपी (BJP) प्रमुख ने कहा कि हमने आतिशी (Atishi) को माफी मांगने के लिए समय दिया था, लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी। इसलिए हम उन पर मानहानि का केस करेंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सहित आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन को कथित शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं 2 अप्रैल को ही सुप्रीम कोर्ट ने इसी मामले में संजय सिंह को जमानत दी है।
Tag: #nextindiatimes #BJP #Atishi #AAP