36.8 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

यूपी विधान परिषद की 13 सीटों के लिए इस दिन होगा चुनाव, कार्यक्रम जारी

लखनऊ। यूपी विधान परिषद की रिक्त 13 सीटों के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने अधिसूचना जारी कर दी है। इन सीटों पर 4 मार्च से नामांकन (Nomination) शुरू हो जाएगा जबकि मतदान (voting) 21 मार्च को होगा। विधान परिषद की 13 सीटें 5 मई 2024 को खाली हो रही हैं।

यह भी पढ़ें-यूपी में टूटते-टूटते बचा कांग्रेस-सपा गठबंधन, इतनी सीटों पर बनी बात…

चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 4 मार्च को नामांकन शुरू हो जाएंगे। 14 मार्च तक नामांकन (Nomination) वापस लिए जा सकेंगे। 21 मार्च को मतदान (VPTING) होगा। इसके बाद इसी दिन शाम पांच बजे के बाद मतगणना होगी। यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission) द्वारा उ0प्र0 विधान परिषद के 13 सदस्यों के निर्वाचन के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा सदस्यों (members) द्वारा निर्वाचित उत्तर प्रदेश विधान परिषद (Legislative Assembly) के 13 सदस्यों का कार्यकाल आगामी 05 मई, 2024 को समाप्त हो रहा है। इन सदस्यों (members) द्वारा होने वाली रिक्तियों की पूर्ति के लिए विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन-2024 कराये जाने हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

हाल ही में स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने भी विधान परिषद (एमएलसी) सीट छोड़ दी है। उस पर भी अधिसूचना 20 फरवरी से ही जारी है। उस सीट पर कभी भी चुनाव (ELECTION) हो सकता है। Election Commission के द्वारा कार्यक्रम जारी होने के बाद अब मतदान के दिन की तैयारियां जोरों से चल रही हैं।

Tag: #nextindiatimes #voting #ElectionCommission #UP

RELATED ARTICLE

close button