डेस्क। लोकसभा चुनाव को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है। पहले चरण के मतदान (voting) के लिए आज शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार (Election campaigning) थम गया। पहले चरण में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटो पर वोट (voting) डाले जाएंगे। इनमें तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर वोट (voting) डाले जाएंगे। चुनाव प्रचार (Election campaigning) थमने के साथ-साथ इन सीटों पर कई तरह की पाबंदियां भी लागू हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें-TMC ने जारी किया घोषणापत्र, बंगाल में NRC को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान
पहले चरण में जिन 21 राज्यों में वोट (voting) डाले जाएंगे उसमें बिहार, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ राज्य की सीटें भी शामिल हैं। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 8, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, राजस्थान की 12, मध्य प्रदेश की 6, उत्तराखंड की 5, असम की 4, मेघालय की 2, मणिपुर की 2, छत्तीसगढ़ की 1, अरुणाचल की 2, महाराष्ट्र की 5, तमिलनाडु की 39, मिजोरम की 1, नागालैंड की 1, सिक्किम की एक, त्रिपुरा की एक, अंडमान एंड निकोबार की 1, जम्मू-कश्मीर की 1, लक्षद्वीप की 1, पुडुचेरी की 1 सीट पर वोट (voting) डाले जाएंगे। इन सभी सीटों पर आज यानी बुधवार शाम को चुनाव प्रचार (Election campaigning) थम गया।

पहले चरण के प्रचार (Election campaigning) के थमने से पहले बुधवार को प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी ने असम (Assam) के नलबाड़ी में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम (PM) ने कहा कि आज पूरे देश में मोदी की गारंटी चल रही है। नार्थ ईस्ट तो खुद ही मोदी की गारंटी का गवाह है। जिस नार्थ ईस्ट को कांग्रेस (Congress) ने सिर्फ समस्याएं दी थी, उस नार्थ ईस्ट को BJP ने सम्भावनाओं का स्रोत बना दिया है। इसके अलावा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सहारनपुर में रोड शो किया।
गौरतलब है कि तमिलनाडु (Tamil Nadu) में लोकसभा चुनाव के लिए मच रहा चुनावी शोर बुधवार शाम को 6 बजे थमा। आपको बता दें पहले चुनावी शोर (Election campaigning) थमने का समय शाम पांच बजे होता था लेकिन इस बार चूंकि मतदान (voting) का समय शाम 6 बजे तक है, लिहाजा चुनाव प्रचार (Election campaigning) का शोर इसके बाद सुनाई नहीं देगा। चुनाव प्रचार की समाप्ति के साथ ही तमिलनाडु (Tamil Nadu) में आचार संहिता के सख्त नियम लागू हो गए हैं और इसका उल्लंघन करने पर दो साल की जेल भी हो सकती है।
Tag: #nextindiatimes #voting #Electioncampaigning