26.1 C
Lucknow
Saturday, April 5, 2025

चौथे चरण के लिए आज थम जाएगा चुनावी प्रचार, 13 मई को होगा मतदान

डेस्क। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के चौथे चरण के लिए 13 मई को मतदान (Voting) होना है और इसके लिए आज शाम से चुनाव प्रचार (election campaign) थम जाएगा। प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद सभी राजनीतिक दलों के बाहरी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मौजूदगी पर प्रतिबंध रहेगा।

यह भी पढ़ें-जेल से बाहर आते ही एक्शन में केजरीवाल, दिल्ली में करेंगे चुनाव प्रचार का आगाज

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के चौथे चरण में 13 सीटों के लिए 13 मई को मतदान (Voting) होगा। इन लोकसभा क्षेत्रों में शनिवार शाम छह बजे से चुनाव प्रचार (election campaign) थम जाएगा। चौथे फेज के साथ ही आंध्र प्रदेश में आम चुनाव (election) खत्म हो जाएंगे। इसके अलावा मध्य प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों में भी चुनाव संपन्न हो जाएंगे। इसके साथ ही कुल 379 सीटों पर मतदान (Voting) की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी।

आपको बता दें पहले चरण में 102, दूसरे में 88, तीसरे में 93 संसदीय क्षेत्रों में मत पड़े थे। बाकी 3 चरणों में 164 सीटों पर वोट (Voting) पड़ेंगे। चौथे चरण में जिन सीटों पर मतदान (Voting) होना है उनमें आंध्र प्रदेश की 25, बिहार की 5, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की 4, तेलंगाना की 17, यूपी की 13, पश्चिम बंगाल की 8 और जम्मू कश्मीर की एक सीट शामिल है। चुनाव (election) के नतीजे 4 को जून आएंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वोटिंग (Voting) के दौरान पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल फोन, स्मार्ट फोन, वायरलेस सेट आदि ले जाने पर रोक लगाई गई है। चौथे चरण में शाहजहांपुर (अजा), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (अजा), मिश्रिख (अजा), उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा (अजा), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच (अजा) लोकसभा सीटें आती हैं। इनमें आठ सीटें सामान्य श्रेणी और पांच अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

Tag: #nextindiatimes #Voting #election

RELATED ARTICLE

close button