34.3 C
Lucknow
Friday, May 16, 2025

बुजुर्गों को मिलेगा 10 लाख का फ्री इलाज, जानें क्या है ‘आयुष्मान वय वंदना’ योजना

नई दिल्ली। आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat scheme) का विस्तार लगातार दिल्ली में बढ़ता ही जा रहा है। आयुष्मान कार्ड के बाद अब बुजुर्गों के लिए बनने वाले आयुष्मान वय वंदना (Ayushman Vaya Vandana) कार्ड भी बनने शुरू हो गए हैं। 70+ बुजुर्गों के लिए बनने वाले आयुष्‍मान वय वंदना कार्ड से दिल्ली के सीनियर सिटिजन 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज (free treatment) करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें-जानें किन लोगों को नहीं मिलता आयुष्मान योजना का लाभ?

हालांकि अब आपके मन में यह सवाल भी उठ रहा होगा कि आखिर इस कार्ड से कौन-कौन सी बीमारियों का इलाज करा सकते हैं? कौन-कौन से ऐसे विभाग हैं, जो इसमें कवर होंगे। चलिए हम आपको पूरी जानकारी विस्तार से देते हैं। आयुष्मान वय वंदना योजना कार्ड (Ayushman Vaya Vandana) को बनवाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होगा। आयुष्मान वय वंदना कार्ड (Ayushman Vaya Vandana) बनवाने के लिए केवल आधार कार्ड (Aadhar card) की जरूरत होगी, ताकि उम्र का पता चल सके और आप दिल्ली के मूल निवासी हों।

इस योजना के तहत कैशलेस इलाज (cashless treatment) की सुविधा है और 27 अलग-अलग स्पेशलिएटी में 1961 प्रकार के इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसमें जलने से लेकर ऑर्गन ट्रांसप्लांट (organ transplant) तक शामिल है। इसमें मरीज के एडमिट होने से तीन दिन पहले और डिस्चार्ज होने के 15 दिनों तक कवर किया जाएगा।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के इलाज के लिए 2024 में केंद्र ने आयुष्मान वय वंदना (Ayushman Vaya Vandana) कार्ड की शुरुआत की थी। इस कार्ड के जरिए लाभार्थी देश के किसी भी अस्पताल में पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं। इसके लिए आय और आर्थिक वर्ग की कोई बाध्यता नहीं है। दिल्ली सरकार की तरफ से इस योजना में पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा का अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा। कुल मिलाकर लाभार्थी 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं।

Tag: #nextindiatimes #NewDelhi #AyushmanVayaVandana

RELATED ARTICLE

close button