28.1 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

AAP के एक और विधायक पर ED का शिकंजा, घर पर चल रही छापेमारी

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के बाद एक तरफ पूरे देश में घमासान मचा हुआ है वहीं अब ईडी (ED) के शिकंजे में आप (AAP) के एक और विधायक फंस चुके हैं। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुलाब सिंह यादव के ठिकानों पर ED की छापेमारी चल रही है।

यह भी पढ़ें-ED ने केजरीवाल को कोर्ट में किया पेश, मांगी 10 दिनों की रिमांड

पार्टी विधायक के ठिकानों पर ED की छापेमारी पर दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा, ”न केवल भारत बल्कि दुनिया भर के लोगों को पता चल गया है कि भाजपा सरकार पूरे विपक्ष को जेल में डालने में व्यस्त है। ये देश रूस की राह पर चल रहा है… ऐसा बांग्लादेश, पाकिस्तान (Pakistan), उत्तर कोरिया में देखा जा चुका है और अब भारत भी इसी रास्ते पर है।

आगे उन्होंने कहा कि, ‘दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र अब तानाशाही की राह पर है जहां लोगों के बुनियादी अधिकार खत्म हो जाएंगे, जहां विपक्ष को रोक दिया जाएगा… हमारे चार शीर्ष नेता झूठे मुकदमों में जेल में हैं। हम गुजरात में चुनाव लड़ रहे हैं और पार्टी के गुजरात प्रभारी गुलाब सिंह यादव (Gulab Singh Yadav) के यहां आज छापेमारी हो रही है। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में AAP नेताओं और अन्य विपक्षी नेताओं पर छापे मारे जाएंगे ताकि विपक्ष डरकर चुप हो जाए।’

सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के अनुसार शनिवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक टीम आप विधायक सिंह के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गुलाब सिंह (Gulab Singh Yadav) पर किस मामले में ईडी (ED) की छापेमारी चल रही है। ईडी (ED) गुलाब सिंह यादव के घर में छापेमारी कर रही है और बाहर पुलिस तैनात है। घुमनहेड़ा गांव के लोगों का कहना है कि न ही किसी को घर के बाहर जाने दिया जा रहा है और न ही किसी को घर के अंदर आने दिया जा रहा है।

Tag: #nextindiatimes #AAP #ED #arvindkejriwal

RELATED ARTICLE

close button