37.4 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

CM हेमंत सोरेन से आज ED करेगी पूछताछ, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रांची। कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज रांची में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से पूछताछ करने वाला है। इस पूछताछ के मद्देनजर मुख्यमंत्री आवास और राजभवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं पूरे शहर में 2000 जवानों की तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ें-SP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, डिंपल यादव यहां से लड़ेंगी चुनाव

ईडी (ED) के अधिकारी दोपहर 1 बजे हेमंत सोरेन (Hemant Soren) का बयान दर्ज करने के लिए सीएम आवास पहुंचेंगे। इससे पहले सत्तापक्ष के विधायकों की 11.30 बजे सीएम आवास में एक बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में ताजा राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा होगी। राजनीतिक हलकों में यह चर्चा है कि हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की गिरफ्तारी होने पर कल्पना सोरेन को नया नेता चुना जा सकता है। वहीं ईडी (ED) की कार्रवाई को लेकर रांची में धारा 144 लागू की गई है। सीएम आवास, राजभवन और ईडी (ED) ऑफिस समेत अन्य स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Section 144 of CrPC imposed in several locations of Ranchi as ED to interrogate Hemant Soren today - CM सोरेन से ED की पूछताछ आज, रांची में सिक्योरिटी टाइट; इन इलाकों में

सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की अध्यक्षता में मंगलवार देर रात तक चली विधायक दल की बैठक में कल्पना सोरेन के नाम पर लगभग सहमति बना ली गई है। हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने दिल्ली से लौटने के बाद मंगलवार को दो बैठकें की। विधायकों के साथ हुई पहली बैठक में कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) भी मौजूद थीं। लेकिन दूसरी बैठक में वो शामिल नहीं हुईं। विधायक नहीं रहने के बावजूद विधायक दल हुई बैठक में कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) की मौजूदगी कई सुगबुगाहटों को जन्म दे रहा है। इस कारण राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि अगर हेमंत सोरेन (Hemant Soren) जमीन घोटाले के आरोप में गिरफ्तार होते हैं, तो उनकी पत्नी कल्पना सोरेन जिम्मेदारी संभाल सकती हैं।

यह भी पढ़ें-दिल्‍ली में CM सोरेन के ठिकाने पर ED की छापेमारी, कार से 35 लाख बरामद

ईडी (ED) द्वारा आज झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से उनके आवास पर पूछताछ करने पर जेएमएम नेता मनोज पांडे ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने खुद ईडी (ED) को समय दिया है। वह सहयोग करेंगे। उन्होंने पहले भी सभी सवालों के जवाब दिए हैं और वह देंगे लेकिन केंद्रीय एजेंसियों के पूर्वाग्रह से ऐसा लगता है कि उन्हें एक काम दिया गया है। वे एक लोकप्रिय आदिवासी मुख्यमंत्री के साथ क्या करने की कोशिश कर रहे हैं, आखिरकार सामने आ जाएगा।

Tag: #nextindiatimes #ED #HemantSoren

RELATED ARTICLE

close button