नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में ईडी (ED) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 9वां समन भेजा है। इसके बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने यह दावा किया है कि ईडी ने जल बोर्ड से जुड़े एक मामले में भी अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को समन भेजा है।
यह भी पढ़ें-AAP को बड़ा झटका, राज्यसभा में राघव चड्ढा को पार्टी का नेता बनाने से इंकार
आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने ईडी (ED) ने नौंवे समन पर रविवार को प्रेस वार्ता कर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कल शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को जमानत दे दी, मगर भाजपा (BJP) और प्रधानमंत्री को यह हजम नहीं हो रहा है। ये लोग चाहते हैं कि केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को किसी न किसी तरह केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को जेल में डाल दो।
आतिशी (Atishi) ने कहा कि अब यह कोर्ट का काम है कि वह इस बात की जांच करें कि जो समन ईडी (ED) भेज रहा है वह कानूनी है या नहीं और इस मामले में उन्हें जाना होगा या नहीं। बीजेपी (BJP) को और पीएम को जांच में सच्चाई से कोई फर्क नहीं पड़ता, उन्हें केवल चुनाव से पहले केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को जेल में डालना है। बीजेपी (BJP) और मोदी जी कानूनी प्रक्रिया का इंतजार नहीं कर रहे है।
ताजा मामले में दिल्ली सीएम (Arvind Kejriwal) को कल दो नोटिस भेजे गए हैं, आबकारी मामले में नौवां समन भेजा गया है और दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के एक मामले में पहला समन भेजा गया है। भाजपा और मोदी जी को कोर्ट का इंतजार नहीं है, वे किसी न किसी तरह केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को जेल में डालना चाहते हैं कि जिससे केजरीवाल लोकसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार नहीं कर सकें।
Tag: #nextindiatimes #ED #ArvindKejriwal #AAP