35.8 C
Lucknow
Friday, April 11, 2025

यूट्यूबर एल्विश यादव पर ईडी ने दर्ज किया केस, इस मामले में बढ़ी मुसीबत

नई दिल्ली। कोबरा काण्ड के बाद भी यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब एल्विश यादव (Elvish Yadav) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। अब मनी लॉ​न्ड्रिंग केस (money laundering) में भी उनका नाम सामने आया है और इस मामले में उन पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें-मैक्‍सटर्न से मारपीट मामले पर Elvish Yadav ने दी सफाई, बताया ये थी बात…

प्रवर्तन निदेशालय (ED) का लखनऊ जोनल ऑफिस जल्द ही एल्विश (Elvish Yadav) से पूछताछ की तैयारी कर रहा है। दो नवंबर को नोएडा में दर्ज मामले को आधार बनाते हुए मनी लांड्रिंग (money laundering) का मामला दर्ज किया है। मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) का मामला सांपों के जहर सप्लाई से ही जुड़ा हुआ है। ईडी ने उनके पास मौजूद लग्जरी कारों को लेकर जांच की है।

केंद्रीय एजेंसी ने पिछले महीने उत्तर प्रदेश में गौतम बौद्ध नगर (नोएडा) जिला पुलिस द्वारा एल्विश (Elvish Yadav) और अन्य लोगों के खिलाफ दायर एक एफआईआर और आरोप पत्र का संज्ञान लेने के बाद प्रिवेंशन मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) एक्ट (PMLA) के तहत मामला दर्ज किया है। ईडी (ED) की टीम एल्विश यादव (Elvish Yadav) और इस मामले में शामिल अन्य लोगों से पूछताछ कर सकती है।

आपको बता दें कि 17 मार्च को यूट्यूबर को नोएडा पुलिस ने कोबरा कांड के केस में गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस समय एल्विश (Elvish Yadav) जमानत पर बाहर हैं। मगर अब ईडी (ED) उस पर शिकंजा कसने की तैयारी में लगी है। वहीं इस मामले में अभी यूट्यूबर (Elvish Yadav) की ओर से किसी तरह का स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। इससे पहले यूट्यूबर ने जेल से बाहर आने के बाद कहा था उनकी सक्सेस कई लोगों को रास नहीं आ रही है। उन्हें बेवजह इस तरह के मामलों में फंसाने की कोशिश हो रही है।

Tag: #nextindiatimes #ED #ElvishYadav

RELATED ARTICLE

close button