रांची। ईडी (ED) ने कल रात तक दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान एक बीएमडब्ल्यू (BMW) कार बरामद किया। उस कार से 35 लाख रुपये नकदी मिले हैं। ईडी के अधिकारियों ने कुछ जरूरी दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें-बिहार के बाद झारखंड में कुछ बड़ा होने के संकेत, सियासी हलचल तेज
पिछले हफ्ते सोरेन (Hemant Soren) को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था पर वो हाजिर होने से बचते रहे और दिल्ली के अपने आवास से इसी BMW कार से फरार हुए। दरअसल ईडी ने सोमवार को साउथ दिल्ली में हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के 5/1 शांति निकेतन आवास की तलाशी ली और रांची जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनसे पूछताछ के लिए लगभग 13 घंटे तक वहां इंतजार किया लेकिन सीएम नहीं मिले।
सूत्रों ने कहा कि सोमवार को हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के दिल्ली आवास पर हुई छापामारी के दौरान टीम को एक बीएमडब्ल्यू (BMW) कार, जिसमें हरियाणा का नंबर प्लेट लगा था। (BMW) कार से 35 लाख रुपये नकद और कुछ दस्तावेज मिले। बता दें कि हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने ईडी (ED) के भेजे गए एक ईमेल में बुधवार यानी कि 31 जनवरी को पूछताछ के लिए समय दिया है। दोपहर एक बजे पूछताछ रांची में कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री के आवास पर होगी।
उधर झारखण्ड (Jharkhand) में सियासी हलचल तेज हो गयी है। आज झारखण्ड में सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की एक बैठक (meeting) भी बुलाई है, जिसे राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरान विधायकों को रांची छोड़कर नहीं जाने और बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया गया है।
Tag: #nextindiatimes #ED #HemantSoren #BMW