33.3 C
Lucknow
Monday, July 14, 2025

शराब घोटाला मामले में अब केजरीवाल के निजी सचिव से ED ने की पूछताछ

नई दिल्ली। शराब नीति घोटाले में आप सरकार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। आज इस मामले में ईडी (ED) आप के अन्य नेताओं से पूछताछ कर रही है। अभी ईडी सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के निजी सचिव बिभव कुमार से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा ईडी (ED) ने आज आप (AAP) विधायक दुर्गेश पाठक को समन भेज कर दो बजे पूछताछ के लिए बुलाया था।

यह भी पढ़ें-केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का सामूहिक उपवास आज

आप विधायक दुर्गेश पाठक को ईडी (ED) के समन पर पार्टी नेता आतिशी ने कहा कि यह आप को प्रचार करने से रोकने की बीजेपी (BJP) की साजिश है। ईडी (ED) बीजेपी का राजनीतिक गठबंधन बन गया है। बीजेपी किसी भी कीमत पर आप (AAP) नेताओं को प्रचार करने से रोकना चाहती है। दिल्ली आबकारी नीति घोटाले मामले में आज दुर्गेश पाठक को समन भेजकर आज 2 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसके बाद आप विधायक दो बजे ईडी (ED) के दफ्तर पहुंच गए और उसने पूछताछ शुरू हो गई है।

बता दें कि दुर्गेश पाठक का नाम गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान पैसों के नगद भुगतान से संबंधित बयानों में सामने आया है। इससे पहले हुई पूछताछ में ईडी (ED) ने दुर्गेश पाठक का फोन जब्त कर लिया था। ईडी ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। ईडी ने कहा कि साउथ ग्रुप ने हवाला के माध्यम से 45 करोड़ की घूस ली थी। जिसका इस्तेमाल आप ने 2021-22 के विधानसभा चुनाव के दौरान किया।

ईडी (ED) ने ये दावा आप नेता मनीष सिसोदिया के करीबी माने जाने वाले दिनेश अरोड़ा के बयान पर किया है। दिल्ली सरकार की वित्त मंत्री आतिशी ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के बाद कहा था कि आप विधायक दुर्गेश पाठक को भी गिरफ्तार किया जा सकता है। ईडी (ED) के निशाने पर आप के कई नेता है। उन्होंने कहा था कि ईडी दुर्गेश पाठक के अलावा सौरभ भारद्वाज और राघव चड्ढा को भी गिरफ्तार कर सकती है।

Tag: #nextindiatimes #ED #ArvindKejriwal #AAP

RELATED ARTICLE

close button