35.5 C
Lucknow
Sunday, May 18, 2025

छापेमारी के बाद AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को ED ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आम आदमी पार्टी (AAP) से ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) के घर सोमवार सुबह कई घंटे की छापेमारी (raid) और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। ED की टीम अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को साथ लेकर दफ्तर के लिए निकली है।

यह भी पढ़ें-छापा मारने पहुंची ED टीम से अमानतुल्लाह खान की हुई बहस, AAP ने लगाया ये आरोप

इससे पहले ED की टीम सोमवार की सुबह छह बजे आप विधायक के घर पहुंची थी। इस दौरान अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) ने ईडी को काफी देर तक घर में दाखिल नहीं होने दिया। इसे लेकर आप नेता और ED के अधिकारियों के बीच काफी बहस हुई। बता दें कि दिल्ली वक्फ बोर्ड (Delhi Waqf Board) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) जांच के घेरे में हैं। उन पर दिल्ली वक्फ बोर्ड में नियुक्तियों और इसकी संपत्तियों को पट्टे पर देने में कथित अनियमितताओं के संबंध में कार्रवाई की गई है।

ED की टीम जब आज सुबह लगभग 7 बजे अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची तो उन्‍होंले 2 घंटे तक घर का दरवाजा नहीं खोला। ईडी की बाहर ही खड़ी रही। अमानतुल्लाह ने जब दरवाजा खोला तो उनकी ED की टीम से उनकी नोकझोंक भी हुई। अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) ने ईडी की छापेमारी के बारे में जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से खुद दी।

दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहते हुए अमानतुल्लाह (Amanatullah Khan) पर सरकारी गाइडलाइन्‍स को ताक पर रखकर नौकरियां देने का आरोप है। हालांकि अमानतुल्लाह (Amanatullah Khan) इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हैं। ED का कहना था कि अमानतुल्लाह के अज्ञात स्रोतों से अर्जित संपत्ति से जमीनें खरीदी और बेची गईं। आरोपी कौसर की डायरी में आठ करोड़ रुपये की एंट्री का भी जिक्र किया। साथ ही कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग में अमानतुल्लाह शामिल हैं।

Tag: #nextindiatimes #ED #AmanatullahKhan #AAP

RELATED ARTICLE

close button