17.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

फर्जी आयुष्मान कार्ड मामले में ED का एक्शन, कांग्रेस MLA के घर भी तलाशी

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फर्जी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आईडी कार्ड (Ayushman card) बनाने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी (ED) ने 19 ठिकाने पर छापेमारी की है। योजना के उल्लंघन के मामले में ईडी (ED) ने दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, ऊना, शिमला, मंडी, कुल्लू में 19 ठिकानों पर तलाशी ले रही है।

यह भी पढ़ें-हरियाणा में कांग्रेस विधायक के घर ED का छापा, कई ठिकानों पर हो रही तलाश

बांके बिहारी अस्पताल, फोर्टिस अस्पताल सहित कई अस्पतालों (hospitals) में ऐसे फर्जी कार्डों (Ayushman card) पर कई मेडिकल बिल बनाए गए हैं, जिससे सरकारी खजाने और लोगों को नुकसान हुआ है। हिमाचल प्रदेश के दो कांग्रेस (Congress) नेताओं का नाम सामने आया है। हिमाचल प्रदेश के नगरोटा से कांग्रेस विधायक व हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष आरएस बाली का नाम सामने आया है।

इसके साथ ही श्री बालाजी अस्पताल कांगड़ा और कांग्रेस (Congress) नेता डॉ. राजेश शर्मा का नाम भी धोखाधड़ी में सामने आया है। उनके परिसरों की भी तलाशी (ED) ली जा रही है। कांग्रेस (Congress) विधायक आर एस बाली से जुड़े परिसरों और निजी अस्पतालों (hospitals) पर छापे मारे हैं। कांग्रेस नेता डॉ. राजेश शर्मा को हाल ही में देहरा से टिकट नहीं दिया गया था।

कांगड़ा शहर के तीन निजी अस्पतालों (hospitals) में बुधवार सुबह ईडी ने दबिश दी। इस दौरान अस्पतालों का रिकॉर्ड खंगाला गया। ईडी (ED) की दबिश से हडकंप मच गया है। बताया जा रहा है कि कई नेता ईडी की राडार पर हैं, जिसके चलते ईडी (ED) हिमाचल में लगातार छापामारी कर रही है।

Tag: #nextindiatimes #ED #hospitals #Ayushmancard

RELATED ARTICLE

close button