28 C
Lucknow
Monday, October 13, 2025

रोज खाएं दो केले, दूर होंगी तमाम परेशानियां; मिलेंगे ये कमाल के फायदे

लाइफस्टाइल डेस्क। केला (Banana) नेचुरल शुगर और फाइबर का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। यह तुरंत एनर्जी देता है और इसे धीरे-धीरे रिलीज करता है, जिससे शरीर को लंबे समय तक एनर्जी मिलती रहती है। इसीलिए एथलीट और जिम जाने वाले लोग अक्सर वर्कआउट से पहले और बाद में केला खाते हैं।

यह भी पढ़ें-भीगा या भुना हुआ चना? जानें सेहत के लिए क्या है ज्यादा फायदेमंद

केला पोटैशियम से भरपूर होता है, जो दिल के स्वास्थ्य के लिए एक बेहद जरूरी मिनरल है। पोटैशियम शरीर में सोडियम के असर को बैलेंस करके ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है, जिससे हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट डिजीज का खतरा कम होता है। रोजाना दो केले खाने से शरीर को भरपूर मात्रा में पोटैशियम मिलता है, जो हार्ट अटैक और स्ट्रोक के जोखिम को कम कर सकता है।

केला डाइजेशन के लिए काफी फायदेमंद है। इसमें मौजूद डायटरी फाइबर खाने को पचाने में मदद करता है। इसमें प्रीबायोटिक्स भी होते हैं, जो आंतों में अच्छे बैक्टीरिया के विकास को बढ़ावा देते हैं। यह कब्ज की समस्या को दूर रखने में बेहद असरदार है। आजकल तनाव एक आम समस्या बन गई है। केला इसमें भी आपकी मदद कर सकता है। इसमें ट्रिप्टोफैन होता है, जो शरीर में “फील-गुड” हार्मोन सेरोटोनिन के प्रोडक्शन के लिए जरूरी है। सेरोटोनिन मूड को बेहतर बनाने, तनाव कम करने और अच्छी नींद लाने में मददगार होता है।

एनीमिया यानी खून की कमी, शरीर में आयरन की कमी से होती है। केले में आयरन की अच्छी मात्रा होती है, जो हीमोग्लोबिन बनाने में मदद करता है। साथ ही, इसमें मौजूद विटामिन-बी6 शरीर में हीमोग्लोबिन बनाने के लिए जिम्मेदार होता है। इसे खाने से पेट लंबे समय तक भरा हुआ रहता है, जिससे अनहेल्दी स्नैकिंग और ज्यादा खाने की इच्छा कम होती है।

Tag: #nextindiatimes #Banana #Health #Lifestyle

RELATED ARTICLE

close button