लाइफस्टाइल डेस्क। कलौंजी (Nigella) के बीज भले ही दिखने में छोटे होते हैं लेकिन इसके फायदे भरपूर हैं। अगर आप कलौंजी के फायदों के बारे में अच्छे से जान जाएंगे तो शायद ही सुबह खाली पेट इसको खाना भूलेंगे। कलौंजी (Nigella) का इस्तेमाल यूं तो सब्जी (vegetables) पकाते हुए होता है। इसके बीज खाने के जायके को बढ़ाने का काम करते हैं लेकिन इसके बीज सुबह खाली पेट (stomach) खाने से शरीर को काफी फायदा मिलता है।
यह भी पढ़ें-बस इन 3 चीजों पर लगा दें लगाम, बिना Exercise ही कम होने लगेगा वजन
कलौंजी (Nigella) बीज एक प्राकृतिक औषधि है जो कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती है। यहां इस बीज के फायदे हैं। कलौंजी बीज में एंटी-डायबेटिक (anti-diabetic) गुण होते हैं जो खून में शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में काफी मदद करते हैं। इसके बीज आपकी शुगर को कंट्रोल करते हैं। हालांकि आपको अपने मीठा खाने पर भी साथ में कंट्रोल करना पड़ता है।
-कलौंजी बीज में ओमेगा-3 (omega-3) फैटी एसिड होता है जो दिल को बेहतर बनाने में मदद करता है। इसके बीज का नियमित प्रयोग करने से आपके दिल को कलौंजी कई प्रकार के लाभ पहुंचाती है। इसके साथ ही कलौंजी खून के संचार को बेहतर करने में काफी मदद करती है।

-कलौंजी (Nigella) बीज में एंटी-कैंसर गुण होते हैं जो कैंसर कोशिकाओं (cancer cells) को बढ़ने से रोकते हैं। कलौंजी के बीज सुबह खाली पेट खाने से यह शरीर पर बहुत प्रभावी तरीके से असर छोड़ते हैं। कैंसर से लड़ने के लिए इसके बीज काफी उपयोगी साबित होते हैं। आयुर्वेद दवाओं में कलौंजी का विशेष तौर से इस्तेमाल होता है।
-कलौंजी बीज में एंटी-ऑक्सीडेंट (anti-oxidant) गुण होते हैं जो त्वचा और बालों को स्वस्थ बनाने में मदद करते हैं। अगर आपके बाल तेजी से झड़ रहे हैं तो आप कलौंजी तेल का प्रयोग भी कर सकते हैं। इसका तेल बालों की जड़ों को मजबूत करता है साथ ही बालों के पतलेपन को भी दूर करता है।
Tag: #nextindiatimes #Nigella #health