28.1 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर में भूकंप (earthquake) के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। रविवार दोपहर दो बजकर 18 मिनट पर भूकंप आया है। रिक्टर स्केल (Richter scale) पर इसकी तीव्रता 3.1 रही। इसकी जानकारी राष्ट्रीय भूकंप (earthquake) विज्ञान केंद्र की ओर से दी गई है।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस छोड़ने के बाद मिलिंद देवड़ा के इस पार्टी में जाने की अटकलें तेज

फिलहाल छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में आये इस भूकंप (earthquake) से कहीं कोई नुकसान नहीं हुआ है। आपको बता दें इससे पहले देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी हाल ही में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। गुरुवार की करीब 3 बजे दिल्ली (Delhi) एनसीआर क्षेत्र के लोगों ने भूकंप (earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के आते ही लोग खोफ से अपने-अपने घरों के बाहर निकल आए थे। इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश पर्वत को बताया गया। भूकंप (earthquake) के झटके पाकिस्तान में भी लगे।

An earthquake with a magnitude of 3.1 on the Richter Scale hit Bilaspur,  Chhattisgarh - News Nation

हाल के दिनों में देश-दुनिया के कई इलाकों में भूकंप (earthquake) की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है। हमारी धरती के भीतर 7 टेक्टोनिक प्लेट्स (tectonic plates) हैं। ये प्लेट्स लगातार अपने स्थान पर घूमते रहती हैं। हालांकि कभी-कभी इनमें टकराव या घर्षण भी होता है। इसी कारण धरती पर भूकंप (earthquake) की घटनाएं देखने को मिलती हैं। इसका सबसे ज्यादा नुकसान आम जनजीवन को उठाना पड़ता है। भूकंप (earthquake) से मकाने गिर जाते हैं, जिसमें दबकर हजारों लोगों की मौत हो जाती है।

Tag: #nextindiatimes #earthquake #Chhattisgarh #bilaspur

RELATED ARTICLE

close button