28.1 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

राजस्थान व कश्मीर समेत भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके, यहां था केंद्र

डेस्क। भारत के कई हिस्सों में आज दोपहर अचानक से धरती हिलने लगी जिससे लोग खौफजदा हो गए। जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) और राजस्थान (Rajasthan) में भूकंप (earthquake) के झटके महसूस हुए हैं। शनिवार दोपहर 2 बजकर 53 मिनट पर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप के झटके आए।

यह भी पढ़ें-भूकंप के झटकों से दहला ताइवान, ट्रेन-बिजली सब कुछ ठप

जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आये भूकंप (earthquake) की तीव्रता राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रिक्टर पैमाने पर 3.8 आंकी गई है। इसके अलावा राजस्थान (Rajasthan) में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि राजस्थान (Rajasthan) के पाली में आज सुबह 01.29 बजे रिक्टर स्केल पर 3.7 तीव्रता आंकी गई है।

गौरतलब है कि कश्मीर (Jammu-Kashmir) के किश्तवाड़ में एक दिन में दो बार भूकंप से धरती हिली है। भूकंप (earthquake) के झटके महसूस होने से लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खड़े हो गए। मिली जानकारी के अनुसार किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। लेकिन बार-बार आ रहे भूकंप (earthquake) के चलते लोगों में दहशत पैदा हो गई है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही ताइवान (Taiwan) में जोरदार भूकंप (earthquake) आया था, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी। वहीं कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। भूकंप (earthquake) के झटके भारत में भी महसूस किए गए। भारत के कई हिस्सों में भूकंप के धरती हिली जिससे लोग काफी खौफजदा हैं। आपको बता दें कि पिछले 25 सालों में ताइवान में इतना खतरनाक भूकंप आया था; जिसमें कई इमारतें जमींदोज हो गई।

Tag: #nextindiatimes #earthquake #rajasthan #Kashmir

RELATED ARTICLE

close button