एटा। एटा (Etah) में एक TEA CAFE दुकानदार को नशे में धुत्त दो बदमाशों को गाली गलौज का विरोध करना भारी पड़ गया। मामूली कहासुनी के चलते बदमाशों ने दुकानदार (shopkeeper) पर गोली चला दी। जिसके बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें-एटा मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी से गायब एनेथीसिया डॉक्टर, गर्भवती को करना पड़ा रेफर
थाना कोतवाली नगर के आगरा रोड़ रश्मिलोक तिराहे राखी गेस्ट हाउस के सामने देशी शराब के ठेके के पास का पूरा मामला है। यहां एक TEA CAFE दुकानदार सुनील को मामूली कहासुनी के चलते नशे में धुत्त दो बदमाशों ने गोली मार दी। दरअसल चाय वाले “TEA HUB कैफे” के दुकानदार (shopkeeper) सुनील सिंधी ने उन्हें गाली-गलौज करने से मना किया था जिसके बाद आरोपी रवि ने अवैध तमंचे से उनके कमर में गोली मार दी।

गोली लगने से युवक (shopkeeper) गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी रवि कुमार को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। तत्काल सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुख्य आरोपी रवि को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दुकानदार (shopkeeper) को एटा मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया है। जहां से चिकित्सकों ने घायल की गंभीर हालत देख हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार शातिर आरोपी पूर्व में भी कई बार जानलेवा हमला करने के मामलों में जेल जा चुका है। मौके पर पहुंचे एएसपी राजकुमार सिंह ने स्थलीय निरीक्षण कर कोतवाली नगर पुलिस को कार्यवाही के सख्त आदेश दिए हैं।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #shopkeeper #Etah