एटा। उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) जिले में नशे में धुत तीन शराबियों (Drunkards) ने जनता होटल (hotel) पर जमकर तांडव मचाया। होटल मालिक (hotel owner) के साथ मारपीट की और इतना ही नहीं शराबियों (Drunkards) ने खाना खा रही महिलाओं से अभद्रता तक कर डाली। पीड़ित होटल मालिक (hotel owner) ने तीन आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली नगर (police station) में तहरीर दी है।
यह भी पढ़ें-एटा में बीमा की रकम पाने के लिए भाई ने भाई को ही उतार दिया मौत के घाट
शराबियों के उपद्रव का यह मामला थाना (police station) कोतवाली नगर क्षेत्र के जनता होटल का है। घटना के कुछ समय पहले तीनों शराबी (Drunkards) नीरज यादव, टीटू यादव और नीरज यादव के भाई ने होटल (hotel) के बराबर आर्य विद्यालय के गेट के पास खुलेआम जाम लहराते हुए शराब पी रहे थे। इसके बाद वह महिलाओं से अभद्रता करने लगे।
होटल मालिक (hotel owner) सुमित ने शराबियों (Drunkards) से महिलाओं के साथ अभद्रता करने से रोका। जिसके बाद शराबियों ने होटल मालिक (hotel owner) के साथ जमकर मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ डाले। इसके अलावा अन्य कई लोगों के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए।

हालांकि आरोपी शराब पीते और अभद्रता करते हुए कैमरे में कैद हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास पूछताछ की तो लोगों ने बताया कि शराबियों (Drunkards) ने होटल मालिक (hotel owner) और खाना खा रहे ग्राहकों (customers) से मारपीट की थी। पीड़ित होटल मालिक (hotel owner) ने तीन आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में तहरीर दी है।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #hotelowner #Etah #police