22 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

‘मेरा रास्ता मत रोको…’, फैंस पर बुरी तरह से झल्लाए विराट कोहली

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। विराट कोहली (Virat Kohli) इस देश (country) की वो हस्ती हैं जिससे हर कोई मिलना चाहता है। उनके फैंस (fans) जैसे ही उन्हें देखते हैं तुरंत उनके पास पहुंच जाते हैं और घेर लेते हैं। इसी कारण विराट कोहली कई बार सड़कों पर अपनी मर्जी से घूम नहीं पाते और इस बात को वह कई बार कबूल कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें-शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलिया में फंसी टीम इंडिया, घर वापसी में हो रही देरी

हाल ही में एक बार फिर ऐसा हुआ कि कोहली (Virat Kohli) भारत की सड़कों पर दिखे और फैंस (fans) ने उन्हें घेर लिया। कोहली अपने फैंस के साथ अच्छे से मिलते हैं और उनकी सेल्फी लेने की ख्वाहिश भी कई बार पूरी करते हैं, लेकिन इस बार कोहली अपने एक फैन से नाराज हो गए। उन्होंने फैन को थोड़ा गुस्से भरे लहजे में दूर रहने को कह दिया। इस दौरान कोहली के चेहरे पर नाराजगी साफ देखी जा सकती थी।

कोहली (Virat Kohli) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कोहली कहीं जा रहे हैं और उनके फैंस उनके आस-पास हैं। तभी कोहली कहते हैं, “भाई मेरा रास्ता मत रोको।” इस दौरान कोहली (Virat Kohli) की टोन में चिढ़ साफ सुनाई दे सकती है। वहीं इसी वीडियो में जब एक फैन कोहली के साथ सेल्फी लेना चाहता है तो कोहली उसे हल्का से धक्का कर साइड में कर देते हैं और इस दौरान उनके चेहरे पर गुस्सा साफ दिखाई देता है।

कोहली की फॉर्म इस समय भारत के लिए चिंता का विषय बना हुई है। हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोहली (Virat Kohli) का बल्ला चला नहीं था। उनके बल्ले से पांच मैचों में 190 रन निकले थे जिसमें से सिर्फ एक शतक था जो उन्होंने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बनाया था।

Tag: #nextindiatimes #ViratKohli #fans

RELATED ARTICLE

close button