28.2 C
Lucknow
Tuesday, July 15, 2025

चेहरे पर पड़ गए हैं पिंपल के निशान, इन तरीकों से कम करें दाग-धब्बे

लाइफस्टाइल डेस्क। आपके चेहरे पर पड़े पिंपल के निशान (Pimple marks) और दाग-धब्बे आपकी खूबसूरती पर दाग लगा देते हैं। ये जिद्दी निशान अक्सर तब बनते हैं जब पिंपल ठीक होने के बाद त्वचा पर गहरे रंग के धब्बे (spots) छोड़ जाते हैं। अब इनसे निपटने के लिए बाजार में कई उत्पाद (products) उपलब्ध हैं, जो यह दावा करते हैं कि वे इन दागों को बिल्कुल मिटा देंगे लेकिन हर दावा सही नहीं होता।

यह भी पढ़ें-हफ्ते में कितनी बार करनी चाहिए चेहरे पर आइस मसाज?

कुछ प्रोडक्ट्स (products) त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में घरेलू फेस पैक्स आपके काम आ सकते हैं। ये घरेलू फेस पैक न केवल प्रभावी होते हैं बल्कि इनमें हार्श केमिकल्स भी नहीं होते जिससे आपकी त्वचा कोमल और स्वस्थ रहती है। हम ऐसे ही फेस पैक के बारे में बताएंगे जो आपके पिंपल के निशानों को कम करने और बेदाग त्वचा पाने में सहायक हो सकते हैं।

बेसन, हल्दी, दही, आदि जैसे फेस पैक अक्सर इस्तेमाल किए जाते हैं। ये ग्लो लाने के लिए अच्छे हैं लेकिन इनसे दाग (spots) कम नहीं हो सकते हैं। लाल मसूर दाल त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद कर सकती है। दाल के दरदरा होने के कारण यह डेड स्किन सेल्स को हटाता है। साथ ही नींबू के छिलके का पाउडर विटामिन-सी और साइट्रिक एसिड से भरपूर होता है। ये दोनों ही त्वचा को चमकदार बनाने और रंगत को एक समान करने में काम करते हैं। एलोवेरा जेल त्वचा में ठंडक प्रदान करता है।

आलू में ऐसा एंजाइम होता है जो त्वचा को निखारने का काम करता है। चावल का पानी विटामिन, अमीनो एसिड और खनिजों से भरपूर होता है जो पोर्स को टाइट करता है। इससे त्वचा पर एक्सेस ऑयल की समस्या भी नियंत्रित होती है और त्वचा चमकदार बनती है। मेथी के बीज में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो मुंहासे (spots) को कम करने में मदद सकते हैं और त्वचा का ट्रीटमेंट करते हैं। दही में लैक्टिक एसिड होता है, एक लाइट AHA जो एक्सफोलिएट करता है और त्वचा को चमकदार बनाता है।

Tag: #nextindiatimes #skincare #Lifestyle #Pimplemarks

RELATED ARTICLE

close button