29.4 C
Lucknow
Wednesday, April 2, 2025

घर पर ही इस तरह करें सर्विसिंग, पुराना AC भी करने लगेगा सुपर कूलिंग

डेस्क। गर्मियों (Summer) की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में कई लोगों के घरों में एसी पहले से लगा है। हालांकि AC के मेंटेनेंस के लिए आपको समय समय पर उसकी सर्विसिंग कराते रहना चाहिए। इससे उसकी कूलिंग करने की क्षमता काफी अच्छी हो जाती है। वहीं दूसरी तरफ एसी की सर्विसिंग (servicing of AC) कराने में काफी खर्चा आ जाता है। इसी कड़ी में आज हम आपको उस प्रोसेस के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप खुद से अपने एसी की सर्विसिंग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-तौलिए पर क्यों बनी होती है ये पट्टी, जानें क्या है इसका असली काम

AC की सर्विसिंग करने के लिए आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा। ऐसा करके आप अच्छी मात्रा में अपने पैसों की बचत कर सकेंगे। ध्यान रहे यह सफाई केवल उस दशा में सही है जब आपके एसी में गैस प्रॉपर हो और कोई तकनीकी खराबी न हो, वरना गैस और अन्य टेक्निकल प्रॉब्लम (technical problems) के लिए आपको मैकेनिक को बुलाना पड़ेगा।

-AC में हवा कम आने की सबसे बड़ी वजह एसी के फिल्टर में गंदगी भर जाना है। ऐसे में सबसे पहले आप AC के फिल्टर को निकालकर उसे प्रेशर से धोएं। फिर उसको अच्छी तरह सुखा लें और उसके बाद लगाएं। ऐसा करने से आप देखेंगे एसी की कूलिंग पहले से कहीं ज्यादा बेहतर हो जाएगी। दरअसल, चलते हुए और काफी दिनों से बंद पड़े एसी में धूल भर जाती है।

-इसके अलावा आउटडोर यूनिट को भी साफ करना बेहद जरूरी आता है। बाहर रखे होने की वजह से इसमें काफी धूल-मिट्टी भर जाती है। ऐसे में फैन चलने में काफी दिक्कत होती है। ऐसे में आउटडोर यूनिट को साफ करने के लिए आपको एक बाल्टी में पानी लेना है और दोनों साइड से बारी-बारी से उसमें पानी फेंकना है। ऐसा करने पर आपको गंदगी बाहर निकलती दिखेगी। ध्यान रखे साइड वाली जाली पर आपको पानी डालना है सामने से कभी भी नहीं।

-एसी की सफाई के साथ उससे निकलने वाले गंदे पानी वाले यानि ड्रेनेज पाइप की सफाई भी जरूरी होती है। अक्सर बंद रहने की वजह से उसमें कचरा भर जाता है और फिर जब हम एसी चलाते हैं तो अपनी एसी से बैक करने लगता है। ऐसे में आप उसकी पतले तार और साफ पानी डालकर सफाई करें।

Tag: #nextindiatimes #AC #technology

RELATED ARTICLE

close button