हेल्थ डेस्क। कई बार हम अचानक बेहोश (faint) हो जाते हैं, आंखों ताले अंधेरा छा जाता है। हालांकि कुछ देर आराम कर लें तो सब कुछ नॉर्मल होता है। ऐसा होना किसी के लिए भी डरावना अनुभव हो सकता है लेकिन अक्सर हम इस संकेत को नजरअंदाज करते हैं।
यह भी पढ़ें-ब्लॉक नसों को खोलने के लिए खा लें ये एक चीज, सर्जरी की नहीं पड़ेगी जरूरत
आपको बता दें कि अचानक से ऐसे बेहोश (faint) होने की घटनाएं ब्रेन हैमरेज यानी दिमाग में रक्तस्राव का संकेत हो सकती है, जो की जानलेवा साबित हो सकती है। ब्रेन हैमरेज एक तरह का स्ट्रोक होता है, जिसमें दिमाग की किसी रक्त वाहिका यानी ब्लड वेसल में फटने या लीक होने की वजह से खून जमा हो जाता है।
यह खून मस्तिक और खोपड़ी के बीच दबाव बढ़ा देता है और ऑक्सीजन की सप्लाई रुक जाती है। ऑक्सीजन की कमी से मस्तिष्क की कोशिकाएं तीन या चार मिनट में करने लगते हैं। अगर तुरंत इलाज ना मिले तो यह स्थाई शारीरिक और मानसिक विकलांगता (faint) या मृत्यु का कारण बन सकता है। ब्रेन हैमरेज की पुष्टि सीटी स्कैन या MRI से की जाती है। यह स्कैन मस्तिष्क में कहां और कितनी मात्रा में रक्तस्राव हुआ है, यह साफ तौर पर दिखाते हैं।

इसके साथ ही ब्लड टेस्ट और कुछ न्यूरोलॉजिकल टेस्ट भी किए जाते हैं, ताकि इसके पीछे की संभावित कारण का पता चल सके जैसे हाई ब्लड प्रेशर, रक्त के थक्के बनने की समस्या या कोई पुरानी बीमारी। मस्तिष्क में बनने वाले दबाव को कम करने, दौरे को रोकने और रक्तचाप को नियंत्रित करने के लिए दवाई दी जाती है। अगर मस्तिष्क में खून का थक्का बड़ा हो या मस्तिष्क पर दबाव बहुत ज्यादा बढ़ गया हो तो क्रेनायोटॉमी जैसी सर्जरी की जाती है।
Tag: #nextindiatimes #health #faint