11.8 C
Lucknow
Monday, December 23, 2024

कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने की अटकलों पर दिग्विजय सिंह ने दिया बड़ा बयान

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। कांग्रेस (Congress) नेता कमलनाथ के भाजपा (BJP) में शामिल होने की अटकलें लग रही हैं। इस बीच कमलनाथ के भाजपा (BJP) में शामिल होने के सवाल पर दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) का जवाब आया है। उन्होंने कहा कि कल रात मेरी कमलनाथ (Kamal Nath) से बातचीत हुई है। वह छिंदवाड़ा में हैं और वह ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने अपना राजनीतिक करियर नेहरू-गांधी परिवार के साथ शुरू किया था।

यह भी पढ़ें-बेटे समेत BJP में शामिल हो सकते हैं कमलनाथ, हटाया कांग्रेस का नाम व लोगो

दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने आगे कहा कि आप उस व्यक्ति से सोनिया गांधी और इंदिरा गांधी के परिवारों को छोड़ने की उम्मीद नहीं कर सकते, जो दोनों परिवारों के साथ शुरू से रहा हो। हाल ही में मध्य प्रदेश भाजपा (BJP) अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) का जो नेता पार्टी में परेशान है, वो भाजपा (BJP) में आ सकता है। उन्होंने कहा कि अगर कमलनाथ (Kamal Nath) के भी दिल में दर्द हो तो उनका भी स्वागत है।

वीडी शर्मा ने कहा कि कई कांग्रेस नेता उनके आलाकमान के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में न जाने से नाराज हैं और पार्टी में परेशान हैं। इससे पहले कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका देते हुए पूर्व विधायक दिनेश अहिरवार और विदिशा से कांग्रेस (Congress) जिला अध्यक्ष राकेश कटारे 12 फरवरी को भाजपा (BJP) में शामिल हो गए थे।

बता दें बीजेपी (BJP) के मध्य प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने 16 फरवरी को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को बीजेपी (BJP) में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया, उन्होंने कहा कि अगर कमलनाथ (Kamal Nath) के दिल में दर्द है तो सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल होने के लिए उनका स्वागत है। कांग्रेस (Congress) ने राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण का बहिष्कार करके भगवान राम का अपमान किया।

Tag: #nextindiatimes #KamalNath #Congress #BJP

RELATED ARTICLE

close button