28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

यूपी में 1 जनवरी से शुरू होगा डिजिटल सर्वे, किसानों को मिलेगा ये फायदा

Print Friendly, PDF & Email

लखनऊ। केंद्र सरकार की एग्रीस्टैक योजना (Agristack scheme) के तहत प्रदेश के सभी 75 जिलों में रबी फसलों की ई-खसरा पड़ताल (digital survey) का कार्य एक जनवरी से शुरू होगा। 15 फरवरी तक चलने वाले डिजिटल क्राप सर्वे (digital survey) के दौरान हर खेत के सर्वे का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें-HDFC के शेयर होल्डर्स की हो गई बल्ले-बल्ले, बाजार में मची धूम

खरीफ फसल के दौरान पहली बार हुए डिजिटल क्राप सर्वे (digital survey) के तहत 21 जिलों में पूर्ण रूप से जबकि 54 जिलाें के 10-10 गांवों में सर्वे का कार्य किया गया था। कृषि सचिव डॉ. राजशेखर बने बताया कि रबी फसल के दौरान हर खेत का डिजिटल सर्वे किया जाएगा। सर्वे के लिए सर्वेयर और सुपरवाइजर के चयन की प्रक्रिया को 20 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा, 25 दिसंबर तक उनके प्रशिक्षण का लक्ष्य रखा गया है।

Yogi Adityanath: UP CM Yogi Adityanath On Samajwadi Party Leaders Over  Uttar Pradesh (Vidhan Sabha) Assembly Session 2020 | मुख्यमंत्री योगी बोले-  कोई मरने के लिए आएगा तो जिंदा कैसे बचेगा? हिंसा

प्रदेश के सभी जिलों में खसरा के सर्वे का कार्य एक जनवरी से शुरू होगा। डिजिटल सर्वे (digital survey) को 45 दिनों में पूर्ण करने की कोशिश होगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान करीब 6.5 करोड़ गाटा संख्या का सर्वे किया जाएगा। बता दें कि डिजिटल सर्वे (digital survey) के डेटाबेस के आधार पर फसल संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ भी वास्तविक किसान तक पहुंचने में मदद मिलेगी।

यह डेटाबेस (database) किसानों के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन की तरह काम करेगा। एकत्रित डाटा के आधार पर फसलों की एमएसपी (MSP) निर्धारण में भी मदद मिलेगी साथ ही फसल बीमा और किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) के दायरे में विस्तार भी किया जा सकेगा।

Tag: #nextindiatimes #digitalsurvey #farmers #UP

RELATED ARTICLE

close button