लखनऊ। संसद में सुरक्षा (Parliament Security) चूक मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। लखनऊ स्थित आरोपी सागर शर्मा के घर से डायरी (diary) मिली है। डायरी (diary) में लिखा घर से विदा लेने का समय पास है। कुछ भी कर गुजरने की आग दहक रही है।
यह भी पढ़ें-संसद सुरक्षा में सेंध पर आज भी मचा है बवाल, मात्र 15 सेकंड ही चल पाई लोकसभा
इसके अलावा इस डायरी (diary) में लिखा है कि काश में अपनी ‘स्थिति माता पिता को समझा सकता मगर ऐसा नहीं है कि मेरे लिए संघर्ष की राह चुनना आसान है।’ बता दें कि सागर के घर से मिली डायरी (diary) से उसके बेंगलुरु और मैसूर के कनेक्शन सुरक्षा एजेंसियां और आतंकवाद निवरोधक दस्ता (एटीएस) खंगाल रही है। इसके अलावा साइबर क्राइम सेल (cyber crime cell) की दो टीमें सागर के इंटरनेट मीडिया अकाउंट फेसबुक, इंस्टाग्राम की तफ्तीश कर रही हैं।
सागर इंटरनेट मीडिया (internet media) पर बहुत अधिक एक्टिव रहता था। उसके द्वारा फेसबुक पर पोस्ट किए गए पीएम मोदी और सरकार विरोधी वीडियो, मैसेज पर किन-किन लोगों ने कमेंट किया। बता दें कि लखनऊ पुलिस कमिश्रनेट और एलआइयू सागर शर्मा के दोस्तों से उसके बारे (diary)में जानकारियां जुटा रही हैं कि बेंग्लूरू और मैसूर से रहने के बाद से उसके व्यक्तित्व में क्या क्या बदलाव हुआ? पहले से सागर में कोई परिवर्तन हुआ अथवा नहीं। वह किन-किन लोगों से मिलता था? कौन कौन लोग सागर से मिलने के लिए रामनगर आलमबाग (Ramnagar Alambagh) में उसके घर आते थे? समेत तमाम बिंदुओं की पड़ला की जा रही है। पुलिस और एलआइयू उसकी पृष्ठभूमि से जुड़ी जानकारियां केंद्रीय एजेंसियों को साझा कर रही हैं।
Tag: #nextindiatimes #ParliamentSecurity #diary #ATS