डेस्क। डायबिटीज (diabetes), हार्ट, लिवर जैसी कई बीमारियों के इलाज में काम आने वाली दवाइयां (medicine) अब सस्ती मिलेंगी। सरकार ने 41 दवाओं और छह फॉर्मूलेशन (medicine) के दाम घटाने का फैसला किया है। इनमें शुगर, दर्द, हार्ट, लिवर, इन्फेक्शन, एलर्जी की दवाओं (medicine) के साथ मल्टीविटामिन, एंटासिड और एंटीबायोटिक्स शामिल हैं।
यह भी पढ़ें-सर्दियों में वरदान से कम नहीं है अखरोट, जानें इसके अचूक फायदे
नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NPPA) की बैठक में यह फैसला किया गया। इसको लेकर गजेट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। कंपनियों को तत्काल प्रभाव से डीलर्स (dealers), स्टॉकिस्ट को इस बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देश में कहा गया कि दवा कंपनियां उपभोक्ताओं से दवा (medicine) की कीमत के अलावा सिर्फ जीएसटी (GST) ले सकती है।
खून में ग्लूकोज (glucose) का स्तर घटाने वाली डेपेग्लीफ्लोजिन मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड की गोली (medicine) के दाम 30 रुपए के बजाय 16 रुपए और अस्थमा के इलाज में ली जानी वाली बूडेसोनाइड, फॉर्मोटेरोल (formoterol) की एक डोज के दाम 6.62 रुपए निर्धारित किए गए। इनकी 120 डोज की बोतल अब तक 3,800 रुपए में बिक रही थी। देश में 10 करोड़ से ज्यादा डायबिटीज (diabetes) के मरीज हैं।

इसके अलावा कई लोग एलर्जी (allergy), इन्फेक्शन, शुगर, हार्ट, लिवर आदि समस्याओं से जूझ रहे हैं। इन बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाएं (medicine) काफी महंगी होती हैं। सरकार ने इनकी बढ़ती कीमतों को कंट्रोल में करने के लिए 41 दवाओं के दाम निर्धारित किए हैं। इससे आम लोगों को राहत मिलेगी। इस साल फरवरी में भी एनपीपीए ने डाइबिटीज (diabetes) और हाइपरटेंशन के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली 69 दवाओं (medicine) के दाम कम किए थे। इसके अलावा 31 फॉर्मुलेशन वाली दवाओं की कीमतें भी निर्धारित की गई थीं।
Tag: #nextindiatimes #medicine #diabetes #allergy