38 C
Lucknow
Monday, June 24, 2024

IPL2024: जीत हासिल करने के बावजूद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई लखनऊ

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL2024) के 67वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 18 रन से हरा दिया। इस मैच में लखनऊ (Lucknow) जीत हासिल करने के बावजूद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। अब अंतिम चार में पहुंचने के लिए सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स बची हैं और जगह सिर्फ एक हैं।

यह भी पढ़ें-IPL 2024: प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी हैदराबाद

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ (Lucknow) सुपरजायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल और निकोलस पूरन के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 214 रन बनाए। 215 रन के जवाब में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) सिर्फ 196 रन बना सकी और 18 रन से मैच हार गई। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ (Lucknow) सुपरजायंट्स को कप्तान केएल राहुल और देवदत्त पडिकल ने शुरुआत दी।

मैच के पहले ही ओवर में पडिकल बिना खाथा खोले आउट हो गए। इसके बाद मार्कस स्टॉयनिस (Marcus Stoinis) ने कप्तान का साथ दिया लेकिन वह 28 रन का योगदान ही दे पाए। दीपक हुड्डा भी कुछ खास नहीं कर पाए और 11 रन बनाकर चलते बने। एक छोर केएल राहुल (KL Rahul) ने संभाल कर रखा और निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने आकर तेजी से रन बनाना शुरू किया।

पूरन (Nicholas Pooran) ने 19 गेंदों अपना अर्धशतक पूरा किया और सिर्फ 29 गेंदों में 8 छक्के और 5 चौकों की मदद से 75 रन ठोक दिए और नुवान तुषारा की गेंद पर आउट हुए। आयुश बदोनी ने 10 गेंदों में 22 और क्रुणाल पंड्या ने 7 गेंदों में 12 रन बनाए। केएल राहुल (KL Rahul) ने 41 गेंदों में 55 रन की पारी खेली और टीम को 214 तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 38 गेंदों में 68 रन बनाए। आखिर में नमन धीर ने 28 गेंदों में नाबाद 62 रन का पारी खेली लेकिन मुंबई को जीत नहीं दिला सके।

Tag: #nextindiatimes #IPL2024 #Lucknow

RELATED ARTICLE